परास्नातक के दाखिले आज से

PU

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने परास्नातक के 10 पाठ्यक्रमों की एक सूची जारी की है, जिसके दाखिले आज से शुरू होंगे। हालांकि डीयू ने मेरिट आधारित और प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिलों के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए हैं।

छात्र यह निर्देश डीयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं। डीयू ने कहा है कि छात्रों का अंतिम वर्ष का परिणाम जारी हुआ हो या नहीं, डीयू प्रोविजनल दाखिला देगा। डीयू ने अपने निर्देश में दो बराबर अंक पाने वाले या मेरिट वाले छात्रों के दाखिले का निर्णय कैसे होगा इसके बारे में भी जानकारी दी है।

इन पाठ्यक्रमों में होगा दाखिला एमए साइकोलाजी, अंग्रेजी, इतिहास, कंपरेटिव इंडियन लैंग्वेज, एलएलबी, एलएलएम, एमए अप्लायड साइकोलॉजी, हिंदी, बंगाली, एमकॉम हैं।

Please follow and like us:
Pin Share