टेंशन दे रहे कई राज्‍य, मीटिंग में पीएम से बोले केजरीवाल, दिल्‍ली में प्रदूषण से बढ़ा कोरोना

PU

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहम बैठक की। वह सबसे पहले कोविड-19 से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से रूबरू हुए और वहां के हालात जाने। पीएम ने उनकी बात सुनकर जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद वे अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से मुखातिब हुए। कोरोना काल की इस रूटीन मीटिंग में वैक्‍सीन आने तक महामारी की दूसरी संभावित लहर को रोकने पर चर्चा हुई। देश के करीब 10 राज्‍यों में संक्रमण और मौतों का आंकड़ा हाल के दिनों में तेजी से बढ़ा है। यहां पर कोविड-19 को काबू करने के लिए पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों को अलग से निर्देश दिए।

Please follow and like us:
Pin Share