
नई दिल्ली। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं जहां लोग एक से अधिक बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
उनसे पूछा गया था कि क्या कुछ लोग कोरोना वायरस से एक से अधिक बार संक्रमित हुए हैं?
उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा, ” ऐसे मामले हैं कि जहां लोगों को एक से अधिक बार कोविड-19 से पीड़ित होने की रिपोर्ट सामने आई हैं।”
पवार ने कहा कि ”सार्स-सीओवी-2 पुन: संक्रमण को जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड इंफेक्शन, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस में प्रकाशित किया गया है।” अध्ययन ने निष्कर्ष निकाला है कि हालांकि कोरोना वायरस से पुन: संक्रमित होने के कम मामले ही दर्ज होते हैं फिर भी, सिर्फ प्रतिरक्षातंत्र के भरोसे रहना ठीक नहीं बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों जैसे कि शारीरिक दूरी, हाथ की स्वच्छता और मास्क के उपयोग का पालन पहली बार संक्रमण से ठीक होने के बाद भी किया जाना चाहिए।