अगले पांच दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार

PU

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार रात साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक चौबीस घंटे के बीच रिज क्षेत्र में 126.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान पीतमपुरा में 90.5 एमएम बारिश हुई। वहीं रविवार साढ़ आठ बजे के बाद हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन भी राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश होगी। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में शनिवार रात से शुरू हुई तेज बारिश रविवार सुबह तक होती रही। रविवार सुबह करीब 11 बजे तक अलग-अलग इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम करीब 29 डिग्री तक रहने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम होकर करीब 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक आया नगर में 40.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान लोधी रोड में 27.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

क्षेत्र बारिश

पालम 2.0 मिलीमीटर

रिज 2.4 मिलीमीटर

लोधी रोड 2.6 मिलीमीटर

आया नगर 3.6 मिलीमीटर

(आंकड़े रविवार 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक के हैं।)

Please follow and like us:
Pin Share