
नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मैं संविधान गौरव अभियान के तहत गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70-75 वर्षों में लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा उनके लिखे हुए संविधान का बार-बार अपमान किया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्वर्गवास के बाद उनका दाह संस्कार के लिए दो गज जमीन भी कांग्रेस सरकार ना दे सकी और ना ही उनके कार्यकाल में कोई उनका स्मारक बना भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 197 करोड़ की लागत से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का स्मृति स्थल बनकर जनता को समर्पित किया और बाबा साहब के पूरे देश में पंच तीर्थ जनता को बनाकर समर्पित किया इसके अलावा हमारे भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या में भव्य एयरपोर्ट का नामकरण किया गया और राम मंदिर में भव्य भगवान वाल्मीकि की मूर्ति की स्थापना की गई ऐसी अन्य को उदाहरण देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री ने दलित समाज के सफाई कर्मचारियों के चरण धोना वाल्मीकि मंदिर दिल्ली में सफाई अभियान चलाना आज आदि समाज के गौरव बढ़ाने वाले कार्य किए हैं जितना दलित समाज को मोदी सरकार ने सम्मान दिया है उतना सम्मान किसी भी सरकार ने आज तक नहीं दिया कांग्रेस सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाकर अनुसूचित जाति समाज के लोगों का आरक्षण समाप्त किया इन्होंने कभी भी अनुसूचित जाति समाज के लोगों का भला नहीं किया कांग्रेस हमेशा ही दलित समाज अनुसूचित जाति समाज के लोगों से नफरत करती आई है आज मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों को गले लगाया है और सम्मान दिया है और यही नहीं इस बार होने जा रहे कुंभ में वाल्मीकि समाज के अखाड़े की शुरुआत की गई जिसमें वाल्मीकि समाज के* *महामंडलेश्वर अखाड़ा परिषद द्वारा मोदी सरकार के नेतृत्व में बनाए गए हैं यह बधाई हर्ष का विषय है कि हमारे दलित समाज को मोदी सरकार हर क्षेत्र में सम्मान देने का कार्य कर रही है