दलितों को झाड़ू दिखाकर केजरीवाल ने सफाई कर्मियों का हक छीना




नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन में कसम खाकर अपनी पार्टी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि कांग्रेस  के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करके रहेंगे और उनके एक-एक नेताओं को जेल में भेजेंगे आज अरविंद केजरीवाल कांग्रेस का भ्रष्टाचार तो नहीं खत्म कर सके परंतु कांग्रेस के साथ मिलकर कई चुनाव लड़ चुके हैं और खुद भ्रष्टाचार में अपने मंत्रियों के साथ पूरी तरह लिप्त होकर जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं गिहारा ने कहा कि केजरीवाल ने सरकार बनते ही कहा था कि वह सरकारी बंगला नहीं लेंगे सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे पुलिस सुरक्षा भी नहीं लेंगे यह सब बातें उन्होंने झूठ बोली थी उन्होंने सरकार बनने पर सरकारी बंगला भी लिया सरकारी गाड़ी भी ली सरकारी सुरक्षा भी ली और जनता को झूठ बोलकर बेवकूफ भी बनाया केजरीवाल की सब बेवकूफ भारी झूठी बातें सुनकर आज उनके महान गुरु अन्ना हजारे जो की महान गांधीवादी देशभक्त हैं और सच्चे चरित्रवान व्यक्ति भी हैं लोग उनकी कसम खाते हैं आज केजरीवाल की इन हरकतों पर उन्हें जरूर अफसोस व पछतावा होता होगा कि उन्होंने किस महान व्यक्ति अरविंद केजरीवाल को अपना चेला  बनाया जिसने दोनों हाथों से दिल्ली और पंजाब की भोली भाली जनता को   बेवकूफ बनाकर दोनों हाथों लुटा है उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हमारे दलित समाज के सफाई कर्मचारी को  अपनी आम आदमी पार्टी खड़ी कर झाड़ू चुनाव चिन्ह दिखाकर धोखे में रखा और बोला  कि मैं दलित सफाई कर्मचारीयो का रखवाला हूं झाड़ू देखकर दलित सफाई* कर्मचारी भी अरविंद केजरीवाल के छलावे में आ गया और उसको वोट देकर मुख्यमंत्री बना दिया परंतु अरविंद केजरीवाल ने दलित सफाई कर्मचारियों को दोनों हाथों से लुटा जब से केजरीवाल की सरकार बनी है ना तो समय पर सफाई कर्मचारियों को तनख्वा मिल रही है ना ही सफाई कर्मचारियों को पक्का किया गया है गिहारा ने कहा कि आज यही सफाई कर्मचारी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल से अपनी झाड़ू छीन कर उसको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रहे है आज दिल्ली में 2 करोड़ 25 लाख जनसंख्या है जिसमें 40 परसेंट दलित समाज वोटर है और आज दिल्ली की सत्ता यही दलित समाज भारतीय जनता पार्टी को सौंपने जा रहा है उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता को ना तो बिजली मुफ्त मिल रही है ना पानी मिल रहा है और ना ही कोई फ्री में योजना मिल रही है सब कुछ दिल्ली की जनता को अपने पैसों से खरीद कर लेना पड़ रहा है बिजली भी महंगी मिल रही है पानी भी महंगा मिल रहा है सिर्फ दिल्ली की जनता को मिल रहा है तो केजरीवाल का धोखा मिल रहा है वह भी फ्री में

Please follow and like us:
Pin Share