
नई दिल्ली – केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा मिलकर नई मेट्रो लाइन और आरआरटीएस का उद्घाटन करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने “आप” पर लड़ने का आरोप लगाने वालों को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली की सीएम आतिशी द्वारा संयुक्त रूप से रिठाला से कोंडली नई मेट्रो लाइन व साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक पहले आरआरटीएस स्ट्रेच का उद्घाटन और जनकपुरी वेस्ट से लेकर कृष्णा पार्क तक मेट्रो लाइन का शिलान्यास करना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा, हम पर अत्याचार किया, अगर हम इसे मुद्दा बनाते तो आज केंद्र और दिल्ली सरकार की आरआरटीएस और मेट्रो लाइन का उद्घाटन नहीं होता। इस दौरान वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि रविवार को दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाली आरआरटीएस की साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के पहले चरण का उद्धाटन हुआ है, रिठाला से कोंडली नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन हुआ और कृष्णा पार्क से जनकपुरी वेस्ट की नई मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया गया है। मैं इन तीनों प्रोजेक्ट्स के लिए दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। इन प्रोजेक्ट्स का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक साथ मिलकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर उद्धाटन किया है। यह तीनों प्रोजेक्ट्स दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के जॉइंट वेंचर हैं। जो लोग यह आरोप लगाते हैं कि आम आदमी पार्टी लड़ती बहुत है, इन तीनों प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन उन लोगों को जवाब है कि आम आदमी पार्टी केवल और केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि नई मेट्रो लाइन के शुरू होने एवं एक और लाइन के शिलान्यास की सभी दिल्लीवासियों को बधाई। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली मेट्रो का तेज़ी से विस्तार हुआ है। अब तक 200 किमी का विस्तार हो चुका है और 250 किमी पर काम जारी है। उधर, दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मैं सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहूंगी। आज दिल्ली में आरआरटीएस की लाइन का उद्धाटन हुआ है। आरआरटीएस जो केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, यूपी सरकार, हरियाणा सरकार मिलकर एनसीआर रीजन को दिल्ली से जोड़ने का काम कर रही हैं। आज साहिबाबाद से लेकर न्यू अशोक नगर तक पहला आरआरटीएस स्ट्रेच का उद्धाटन है। दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली से मेरठ तक बन रही आरआरएस लाइन में 1260 करोड़ रुपए का निवेश किया है क्योंकि इससे दिल्ली का आर्थिक विकास होगा। सीएम आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के जॉइंट वेंचर दिल्ली मेट्रो के रिठाला से लेकर कोंडली तक के फेज-4 की नई लाइन का शिलान्यास हुआ है। जनकपुरी वेस्ट से लेकर कृष्णा पार्क तक की मजेंटा लाइन का उद्धाटन हुआ है। दिल्ली में पिछले दस साल से युद्ध स्तर पर दिल्ली मेट्रो का विस्तार हुआ है। दस साल में 200 किलोमीटर की मेट्रो की लाइन बन गई है। 250 किलोमीटर की मेट्रो लाइन अभी निर्माणाधीन है और दिल्ली सरकार ने इन दस सालों में दिल्ली मेट्रो में 7268 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मुझे खुशी है कि अब दिल्ली सार्वजनिक परिवहन और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन का एक मॉडल बनकर देश और दुनिया के सामने उभरकर आ रही है।