केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के लिए प्रदूषण को ठहराया जिम्मेदार

PU

नई दिल्‍ली।पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के लिए प्रदूषण को जिम्मेदार बताया। उन्होंने पीएम मोदी से पराली जलाने के मामले में दखल देने की मांग की। केजरीवाल ने बैठक में कहा कि 10 नवंबर के बाद से दिल्ली में कोरोना के केस घटे हैं। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वह कोरोना के मामले में जरूरी कदम उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री की बैठक दो हिस्‍सों में हो रही है। सबसे पहले प्रधानमंत्री ने उन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात की जहां केसेज और मौतें ज्यादा हैं। इनमें दिल्‍ली, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, मणिपुर और छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍य शामिल हैं। मीटिंग का दूसरा हिस्‍सा बाकी राज्‍यों के लिए होगा जिसमें वैक्‍सीन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन की रणनीति पर चर्चा होगी। इसमें सभी राज्‍य शामिल होंगे। शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने वैक्‍सीन को लेकर एक रिव्‍यू मीटिंग की थी। मंगलवार की बैठक में यह पता चलेगा कि जमीन पर क्‍या तैयारियां चल रही हैं।

Please follow and like us:
Pin Share