विश्वास नगर की बैठक में पहुंचे कंवर सेन और ओ.पी .शर्मा

नई दिल्ली। भाजपा विश्वास नगर मंडल की कार्यकारणी बैठक का आयोजन ऐ जी सी आर एन्कलेव के कम्युनिटी सेंटर में हुआ कार्यकारणी में विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व मेयर व जिला अध्यक्ष डॉ कवर सैन, पूर्व महामंत्री विवेक काबरा, कमलकांत, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार पार्षद अंजू कमलकांत ,पुनीत सपरा,विवेक बहनोट,ज्योत्सना अग्रवाल,लष्मीकांत मिश्रा,हरीश आनंद भागवत रस्तोगी आदि नेता शामिल हुए।वक्ताओं नें निगम चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर तैयारी करने तथा केजरीवाल सरकार के वायदा खिलाफी को जनता तक पहुँचाने की बात रखी। ओ.पी.शर्मा तथा डॉ.कंवर सैन नें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जनता तक पहुँचाने का आह्वान किया। वहीं स्थानीय निगम पार्षद अंजू कमलकांत नें अपने चार साल के कार्यों से लोगो को अवगत कराया। विवेक काबरा ने कहा आपने तन से मन से धन से करते समाज का काम है ऐसे भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की पहचान है ऐसे सभी देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को मेरा प्रणाम है पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पे ही सत्ता में आई है और आज विश्व की सबसे बड़ी  पार्टी बनी है विषम परिस्थितयो में पार्टी का कार्यकर्ता सदैव काम करता रहता है। श्री काबरा ने कहा अंधकार को मिटाने के लिए उजाले की एक किरण काफी है घमंडी खरगोश को हरा देने के लिय एक कछुए का संकल्प काफी है मदमस्त हो चुके हाथी को पछाड़ देने के लिये एक चींटी की हिमत काफी है भारत को पुनः विश्व गुरु बना लाने के लिये भारत माँ का एक शेर नरेंद्र मोदी काफी है। सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालिया बजाते हुए नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के जोशीले नारे लगाए।

Please follow and like us:
Pin Share