सदर में जाम ट्रैफिक पुलिस नदारत



व्यापारियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है ट्रैफिक पुलिस – पम्मा व यादव

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा सदर बाजार ट्रैफिक जाम को लेकर आए दिन व्यापारी और खरीददारों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष  है क्योंकि आने वाले समय में त्योहारों का दिन है। होली करीब आ रही है और जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया पहले भी इसको लेकर व्यापारियों ने पहले भी विरोध जताया था और ट्रैफिक अधिकारियों के साथ बैठक में यह तय हुआ था सदर बाजार से जुड़े सभी चौक पर ट्रैफिक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए कार्य करेंगे मगर काफी समय से कोई भी ट्रैफिक अधिकारी चौक पर नहीं नजर आता।जिसके कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकि सदर थाना, 12 टूटी, कुतुब रोड तेलीवाड़ा, मिठाई पुल सहित अन्य चौक पर सुबह शाम ट्रैफिक पुलिस अधिकारी तैनात होने का तय हुआ था मगर पुलिस अधिकारी हर चौक से नदारत रहते हैं अगर कहीं पर दिखते भी हैं तो वह सिर्फ लोगों को तंग करने के लिए या चालान करने के लिए ही वहां खड़े होते हैं।और ट्रैफिक पुलिस की क्रेन जरा सा कोई अपना टू व्हीलर खड़ा करता है तो उसको फटाफट उठाकर ले जाती है। मगर ट्रैफिक खुलवाने के लिए कोई कार्य नहीं करती। पम्मा व यादव ने बताया दूसरी तरफ सदर बाजार थाने से लेकर 12 टूटी चौक नगर निगम द्वारा पार्किंग दी गई है वह तीन-तीन लाइन सड़क पर पार्किंग कर देते हैं जिससे वहां पर भी आए दिन ट्रैफिक जाम रहता है। जिसमें इमरजेंसी वहां को भी आने-जाने में काफी दिक्कत होती है इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Please follow and like us:
Pin Share