देश की महिला जागरूक है तो देश तरक्की की राह पर – कंचन मेहरा



दिल्ली : महिला दिवस के अवसर पर विमला आर्ट्स द्वारा मारवाह स्टूडियो के प्रांगण में दो दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन समारोह में विमला आर्ट्स की संस्थापक कंचन मेहरा, फिल्म क्रिटिक सुनील पराशर, विमला आर्ट्स संस्थान के निदेशक दिलीप शर्मा व प्रशांत मालिक उपस्थित हुए जिसमे कंचन मेहरा ने  कहा यदि आज की महिला जागरूक है तो कोई भी देश तरक्की की राह पर अग्रसर है क्योंकि आज की महिला किसी भी क्षेत्र में कार्य कर सकती है और कर रही है चाहे वो चाँद पर ही जाना क्यों न हो। पेंटिंग प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर विमला आर्ट्स की कंचन मेहरा को मारवाह स्टूडियो के कुलपति संदीप संदीप मारवाह ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही अन्य चित्रकारों व् विभिन्न क्षेत्रों से जुडी महिलाओं जिसमे लाइफ केरी ऑन की जनरल सेकेट्री मुमताज को सम्मानित किया।इस अवसर पर मारवाह स्टूडियोज के चांसलर संदीप मारवाह ने इंटरनेशनल वूमेन फिल्म फोरम  से सम्मानित करते हुए  कहा कि आज की महिला निसंदेह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और कला के क्षेत्र में तो कमाल ही कर रही है दिलीप शर्मा ने कहा यह प्रदर्शनी महिलाओं की शक्ति को समर्पित है। प्रशांत मलिक ने कहा कि महिलाओं के बिना आज आप किसी भी काम की कल्पना नहीं कर सकते। इस अवसर पर फिल्म क्रिटिक व् क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर ने कहा आज की महिला हर काम के लिए अग्रसर है परिवार, ऑफिस हो या चांद वो सभी जगह पहुंच गई है।

Please follow and like us:
Pin Share