
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक नया कैंपेन ‘‘आप’’ का ‘बचत पत्र’ लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि आप” का बचत पत्र का मतलब हर महीने 25 हजार रुपए की सीधी बचत है। ‘‘आप’’ की सरकार आएगी तो यह बचत दिल्ली के हर परिवार की होगी और अगर भाजपा आई तो ये सब बंद हो जाएगा। आज ‘‘आप’’ सरकार की मौजूदा सुविधाओं से हर परिवार को हर महीने करीब 25 हजार रुपए की बचत हो रही है। हमने महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराने और छात्रों की बस यात्रा मुफ्त और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की छूट देने का भी एलान किया है। इससे हर परिवार को करीब 10 हजार रुपए की और बचत होगी। लिहाजा, दिल्ली की जनता अगर झाड़ू का बटन दबाएगी तो उसे करीब 35 हजार रुपए महीने की बचत होगी। लेकिन कोई और बटन दबाया तो 35 हजार रुपए की चपत लगेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को देश का बजट आ रहा है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं कि बजट क्या करेगा? अक्सर बजट महंगाई लेकर ही आता है। घर का बजट गड़बड़ा जाता है। ऐसे में लोगों के लिए यह देखना जरूरी हो जाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार से उनके बजट पर कितना असर पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बहुत सारी सुविधाएं दे रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के मिडल क्लास और गरीब तबके को जो सुविधाएं दे रही है, उससे हर परिवार का हर महीने लगभग 25 हजार रुपए महीने का फायदा हो रहा है। साथ ही जिन नई सुविधाओं की घोषणा की गई है, आने वाले समय में उससे हर महीने लगभग 10 हजार रुपए का और फायदा होगा। इसलिए झाडू का बटन दबाने से हर महीने 35 हजार रुपए महीने बचेंगे, वहीं कमल का बटन दबाने से 25 हजार रुपए वाली सारी सुविधाएं भी बंद हो जाएंगी और 10 हजार रुपए वाली भी कोई सुविधा नहीं मिलेगी। यानी लोगों को हर महीने 35 हजार रुपए की चपत लगेगी। अब दिल्ली के लोगों को यह सोचना है कि उन्हें 35 हजार रुपए की बचत कराने वाली झाड़ू की बटन दबानी है या फिर 35 हजार की चपत लगाने वाली कमल की बटन दबानी है। केजरीवाल ने समझाया, कैसे दिल्लीवालों की हो रही 25 हजार महीने की बचत अरविंद केजरीवाल ने आगे समझाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों के 25 हजार रुपए कैसे बच रहे हैं? उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में फ्री बिजली दे रहे हैं, इससे मोटे-मोटे तौर पर एक आम परिवार का हर महीने 4 से 5 हजार रुपए बच रहा है। हम फ्री पानी दे रहे हैं, उससे लगभग हर महीने लगभग 2 से 2.50 हजार रुपए का खर्च बच रहा है। हम फ्री बस यात्रा दे रहे हैं, उससे लगभग 2500 रुपए बच रहे हैं। हम बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षा फ्री है। इसका मतलब अगर सरकारी स्कूल या मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी और प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाना पड़ा तो मरे से मरे प्राइवेट स्कूल में भी हर बच्चे का करीब 5 हजार रुपए का खर्च आ ही जाता है। ऐसे में अगर दो बच्चे होते हैं तो कम से कम 10 हजार रुपए खर्च होता है। उन्होंने कहा कि हम मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त देते हैं। वरना अगर छोटी सी बीमारी पर भी आप डॉक्टर के पास चले जाओ तो डॉक्टर की फीस, दवाईयां सब मिलाकर एक बार जाने पर ही दो से ढाई हजार रुपए का खर्च आ जाता है। आमतौर पर महीने में दो बार तो डॉक्टर के पास जाना ही पड़ जाता है। परिवार में कोई न कोई बीमार पड़ता ही रहता है। इस हिसाब से दो विजिट का 5 हजार रुपए का खर्च आता है। इस तरह 5 हजार रुपए बिजली, 10 हजार रुपए स्कूल, ढाई हजार रुपए बस, ढाई हजार रुपए पानी और 5 हजार रुपए डॉक्टर के इलाज के लोगों के पैसे बच रहे हैं। इस तरह से लोगों के 25 हजार रुपए महीने बच रहे हैं। भाजपा ने अलग-अलग मंचों से पहले ही एलान कर दिया है कि यह पांचों सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। बीजेपी ने कहा है कि मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। फ्री बिजली बंद कर दी जाएगी। महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर दी जाएगी। मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। फ्री पानी बंद कर दिया जाएगा। यह पांचों चीजें बंद होने से लोगों का 25 हजार रुपए महीने का नुकसान होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कई सारी नई योजनाओं की घोषणा की है कि फिर सरकार बनी तो हम उन्हें लागू करेंगे। कुछ योजनाएं विशेष वर्ग के लिए हैं, लेकिन इसमें से तीन योजनाएं हर परिवार पर असर डालेंगी। हर महिला को हर महीने 2100 रुपए की महिला सम्मान राशि दी जाएगी। अगर एक घर में दो महिलाएं हैं, तो वहां हर महीने 4200 रुपए आएंगे। हर छात्र के लिए बस की फ्री सुविधा कर दी जाएगी और दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 फीसद की छूट दी जाएगी। इससे छात्रों के करीब दो-ढाई हजार रुपए बचेंगे। संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का प्राइवेट से लेकर सरकारी तक सारा इलाज फ्री कर दिया जाएगा। इससे बुजुर्गों के इलाज के हर महीने 3 से 4 हजार रुपए बचेंगे। इस तरह हमारी नई योजनाओं से हर परिवार के कम से कम 8 से 10 हजार रुपए बचेंगे। इस तरह मौजूदा योजनाओं से 25 हजार रुपए और नई योजनाओं से 10 हजार रुपए का फायदा है। उन्होंने कहा कि आज हम पूरी दिल्ली में एक नया कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं। इस के तहत हमारे लोग दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से बचत पत्र भरवाएंगे। उस घर को आम आदमी पार्टी की योजनाओं से कितना फायदा होगा, यह उनके परिवार के साथ हम लोग बैठकर भरवाएंगे। और लोग खुद देखेंगे कि आम आदमी पार्टी की मौजूदा योजनाओं से क्या फायदा हो रहा है और आने वाली योजनाओं से क्या फायदा होगा? एक परिवार में जाकर मैं खुद बचत पत्र भरवाऊंगा। उसके बाद यह बचत पत्र आने वाले एक-दो दिनों के अंदर पूरी दिल्ली में भरवाया जाएगा। हमारे सारे बड़े नेता, उम्मीदवार और वॉलंटियर्स अलग-अलग घरों में जाकर यह बचत पत्र भरवाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग जो टैक्स देते हैं और सरकारी खजाने में जो पैसा आता है। आम आदमी पार्टी की सरकार वो सारा पैसा जनता पर खर्च कर रही है। हम लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल बनाते हैं। बिजली फ्री करते हैं। सड़कें बनाते हैं। दिल्ली मेट्रो बनाते हैं। हम कई काम करते हैं। वहीं भाजपा सरकारी खजाने का मुंह चंद अरबपतियों की तरफ मोड़ देती है। भाजपा सारा पैसा अरबपतियों को दे देती है। पहले वह अरबपतियों को कर्ज देती है और फिर कुछ साल बाद कर्ज माफ कर देती है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कई बार बताया है कि एक ही अरबपति को पहले 47 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया और बाद में इसके 46 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए। एक और अरबपति को 6.5 हजार करोड़ का कर्ज दिया और उसमें से 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। इस तरह इन्होंने पांच साल में 400 अरबपतियों के 10 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए। इसलिए अगर कमल का बटन दबाया तो ये सारी सरकारी योजनाएं और सुविधाएं बंद हो जाएंगी। और दिल्ली सरकार के खजाने का भी मुंह अरबपतियों की तरफ मोड़ दिया जाएगा और यह सारा पैसा भी इनके चंद अमीर दोस्तों की तरफ जाना चालू हो जाएगा और जनता में त्राहि-त्राहि मच जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि सरकारी खजाना उनके ऊपर ही खर्च हो। मैं झुग्गी झोपड़ी वालों से भी कह रहा हूं कि जैसे मुंबई में इन्होंने धारावी की जमीन अपने एक दोस्त को दे दी, ऐसे ही ये दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी तोड़कर सारी जमीन अपने दोस्तों और बिल्डरों को दे देंगे। ये लोग दिल्ली का चुनाव जनता की भलाई के लिए नहीं लड़ रहे हैं। ये लोग दिल्लीवालों को राहत पहुंचाने और उन्हें महंगाई व बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बल्कि ये सरकारी खजाने को लूटने के लिए और जनता की जमीन हड़पने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री एलान करें कि देश के अरबपतियों के कर्जे माफ नहीं किए जाएंगे। शनिवार को बजट आ रहा है। अगर प्रधानमंत्री ऐसा एलान करेंगे, तो देश का मिडल क्लास बहुत खुश होगा। अगर देश के अरबपतियों के कर्जे माफ करना बंद हो जाएगा, तो देश में जीएसटी और इनकम टैक्स की दर आधी की जा सकती है और यह होना चाहिए।