होम्बले फिल्म्स ने रचा नया इतिहास, ‘महावतार नरसिम्हा’ की सफलता का मंदिर में अनोखा जश्न

मुंबई — क्लीम प्रोडक्शन्स और होम्बले फिल्म्स की मेगा प्रोजेक्ट महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर लगातार नया इतिहास रच रही है। 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, बल्कि थिएटरों में लगातार हाउसफुल शो के साथ दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रही है।

फिल्म की अपार सफलता का जश्न मेकर्स ने एक अनोखे अंदाज में मनाया — क्लब या पब की बजाय मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में। यह पहली बार है जब किसी फिल्म की सक्सेस मीट मंदिर में आयोजित हुई। इस अवसर पर होम्बले फिल्म्स के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा, वितरक अनिल ठडानी, डायरेक्टर अश्विन कुमार और प्रोड्यूसर शिल्पा कुमार सहित पूरी टीम मौजूद रही। उन्होंने भगवान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक पल को आध्यात्मिक माहौल में साझा किया।

साथ ही, होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने महावतार फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप भी जारी की, जो आने वाले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस अवतारों की गाथा पर आधारित होगी। इस महायात्रा की शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से हुई है, जिसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) आएंगे।

अश्विन कुमार के निर्देशन और शिल्पा धवन, कुशल देसाई व चैतन्य देसाई के प्रोडक्शन में बनी महावतार नरसिम्हा शानदार विजुअल्स, मजबूत कहानी, और अत्याधुनिक तकनीक के साथ 3D व पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई है, जिसने भारतीय माइथोलॉजी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share