हरियाणा के सीएम पानी पर राजनीति न करें, केस करना है तो कर दें, लेकिन मैं दिल्ली की जनता को मरने नहीं दूंगा- केजरीवाल




नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में छोड़े जा जहरीले पानी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा मुकदमे से मुझे डराने की कोशिश न करे, बल्कि अपनी हरियाणा सरकार से दिल्लीवालों के लिए साफ पानी दिलाए। डीजेबी ने भी अपनी चिट्ठी में पुष्टि की है कि हरियाणा से दिल्ली के लिए छोड़े जा रहे पानी में अमोनिया नामक जहर घुलकर आ रहा है। ये लोग दिल्ली की जनता को जहर वाला पानी पिलाएंगे और मैं आवाज उठा रहा हूं तो मुझ पर केस करने की धमकी देंगे? हरियाणा के सीएम पानी पर राजनीति न करें। मुझ पर केस करना है तो कर दें, लेकिन मैं दिल्ली की जनता को मरने नहीं दूंगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पानी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आतिशी ने आज चुनाव आयोग को एक और चिट्ठी लिखी है। सोमवार को खुद दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने अपनी चिट्ठी में इसकी पुष्टि की थी कि हरियाणा से दिल्ली के अंदर आ रहे पानी में अमोनिया नाम का जहर घुलकर आ रहा है। आज 4 बजे मुख्यमंत्री आतिशी और भगवंत मान को चुनाव आयोग ने मिलने का वक्त दिया है। इस मुद्दे पर दोनों ही चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पानी के ऊपर राजनीति न करें वरना उन्हें पाप चढ़ेगा। लोगों को अगर गंदा और जहर वाला पानी पिलाओगे तो उनकी बद्दुआएं लगेंगी। वो मुझे डरा रहे हैं कि केस कर देंगे। केस कर दें। क्या इन लोगों ने केस करने में कोई कसर छोड़ रखी है? मुझे जेल भेज दिया, अब क्या मुझे फांसी पर चढा़एंगे। क्या ये जनता को मारेंगे? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग दिल्ली की जनता को जहर वाला पानी पिलाएंगे और मैं आवाज उठा रहा हूं तो केस कर देंगे, यह कहकर हमें डरा रहे हैं। केस कर दें, लेकिन मैं दिल्ली की जनता को मरने नहीं दूंगा। मैं दिल्ली की जनता को जहर वाला पानी नहीं पिलाऊंगा। भाजपा अपनी गंदी राजनीति से बाज आए। नायब सिंह सैनी हमें केस से डराने की कोशिश ना करें। साफ पानी छोड़ो। पानी पिलाने का पुण्य होता है।

Please follow and like us:
Pin Share