हमदर्द नेशनल फाउंडेशन और फ़िक्की ने 200 ज़रूरतमंद परिवारों को वितरित की रमज़ान फ़ूड किट




नई दिल्ली । हमदर्द नेशनल फाउंडेशन और फेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटिग्रेशन (फ़िक्की) के संयुक्त तत्वावधान में आराम पार्क इलाके में मौजूद मदरसा अरबिया इस्लामिया इज़हारुल उलूम में 200 ज़रूरतमंद परिवारों को ‘फातिमा फूड किट’ वितरित की गई। ताकि रमज़ान के महीने में जरूरतमंदों की कुछ मदद हो सके। इस समाजसेवी पहल का आयोजन फ़िक्की के फाउंडर चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से शिक्षा और संस्कार विषय पर मोहम्मद इलियास सैफी ने महिलाओं को जागरूक भी किया। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज़ अहमद अंसारी ने इस मौके पर कहा कि फ़िक्की हमेशा समाज सेवा के कार्यों में आगे रहती है। उन्होंने बताया कि आज के इस रमज़ान फूड किट वितरण कार्यक्रम में हमदर्द नेशनल फाउंडेशन की बराबर की भागीदारी रही, जिससे पूर्व से अधिक जरुरतमंद लोगों को लाभ पहुंचा। उन्होंने यह भी कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना इबादत के साथ-साथ दान और पुण्य के कार्यों के लिए भी जाना जाता है, और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  ‘फातिमा फूड किट’ वितरित की गई। फिक्की के फाउंडर चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमज़ान माह में बिना धार्मिक भेदभाव किए मुस्लिम परिवारों के अलावा अन्य धर्मों से संबंध रखने वाले जरूरतमंद परिवारों को भी राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया आराम पार्क, खुरेजी, रानी गार्डन, शास्त्री नगर, ब्रिजपुरी, मुस्तफ़ाबाद, सीमा पूरी आदि इलाके के जरूरतमंद 200 परिवारों को  किचन की खाद्य सामग्री वितरित की गई । डॉ० मुश्ताक़ अंसारी  ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के ओ एस डी शौक़त एच एच मुफ़्ती का आभार  व्यक्त करते हुए कहा हमदर्द के साथ जुड़ने से फिक्की द्वारा की जा रही समाज सेवा का दायरा बढ़ गया है। इस अवसर पर हाफिज़ सलीम अहमद, हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी, लायन गुलफाम, रचना सचदेवा, अलीम अंसारी, सलीम अंसारी, शमीम खान, मोहम्मद आलम, सलीम मलिक, शेर खान मलिक, मोहम्मद इकबाल कुरैशी, डॉ. अंजरुल हक, डॉ. कमरुल हक, राकेश मल्होत्रा, डॉ. खालदा हनीफ, नासिर मलिक, डॉ. बिलाल अंसारी, मोहम्मद जावेद, एजाज हाशमी, चौधरी मुमताज अली चिश्ती, शबाना अज़ीम, उज़मा अंसारी, मुस्तफा गुड्डू, इश्तियाक अंसारी, मोहम्मद अहमद, डॉ. इकबाल सैफी, जैनब अंसारी आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share