अलग-अलग पार्टियों के अच्छे लोग काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार ‘‘आप’’ परिवार से जुड़ रहे हैं- केजरीवाल

PU




नई दिल्ली – विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार भाजपा और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को डाबरी वार्ड से भाजपा की पूर्व पार्षद और नजफगढ़ जिला की उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। उनके साथ 2020 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रहे विनय चौहान और आदर्श नगर वार्ड-15 से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र गोयल समेत कई नेता भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिए।  इस दौरान द्वारका से विधायक विनय मिश्रा और डाबरी वार्ड से पार्षद तुलनामा चौधरी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार मजबूत होता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों के अच्छे लोग काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार ‘‘आप’’ परिवार से जुड़ रहे हैं। इन लोगों के आने से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान रेखा विनय चौहान के साथ राजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश चावड़िया और हरकेश पांडे ने भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। साथ ही, रामलीला समिति आदर्श नगर के चेयरमैन मास्टर जय किशन गोयल, राम मंदिर के अध्यक्ष एवं मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष नरेश टंडन, रामलीला समिति आदर्श नगर के महासचिव तरुण कुमार गुप्ता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share