
नई दिल्ली – गणतंत्र दिवस के मौक़े अवसर पर फेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन फ़िक्की द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए एक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क इलाक़े में किया गया। यह आयोजन फिक्की के संस्थापक और चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस मौक़े पर हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी, हाजी सलीम मलिक, पप्पू जैन, नीतू बाला जी, हाजी नसीम अहमद, शेर ख़ान मलिक, जावेद अनवर समानी, मौहम्मद ताहिर, चौधरी मुमताज़ अली चिश्ती, नदीम सैफ़ी, मौहम्मद अहमद, अब्दुल रऊफ़, जावेद सैफ़ी, अलीम सैफी, इश्त्याक़ अंसारी, नाज़मा सैफ़ी, अंजलि कैश आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉक्टर मुश्ताक अंसारी ने इस मौके पर कहा फिक्की समय-समय पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंदों की सहायता करती है। एक-दूसरे की मदद करने से समाज में आपसी सौहार्द बढ़ता है, जो वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है। समाजसेवा और एकता का संदेश से लबरेज इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने समाज में सौहार्द और सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए फिक्की की इस पहल की सराहना की। गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस प्रकार का आयोजन न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य करता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकजुटता का संदेश भी देता है।