
नई दिल्ली। फे़स ग्रुप और भाईचारा समिति के संयुक्त तत्वावधान में फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 का आयोजन दिल्ली के सिविल लाईन इलाके में किया गया। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी और फैसल मेहरबान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पॉलिटिकल स्टार कैराना लोकसभा की सांसद इक़रा चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने इस अवॉर्ड कार्यक्रम की अध्यक्षता की, इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध शायरा डॉक्टर अना देहलवी, हाशमी ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर अयाज़ हाशमी एडवोकेट, एफ़ एम एस इंफ्राटेक के डायरेक्टर साजिद अहमद, नज़ीर फूड्स के डायरेक्टर फरमान कुरैशी, ऑल इंडिया इमाम फाउंडेशन के चेयरमैन मौलवी आरिफ क़ासमी, सर्वो स्टेप पावर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, सोनम बेकर्स के सीएमडी हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी, अबूज़र क़ुरैशी आदि गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि की हैसियत से मौजूद रहे। इस मौक़े पर इक़रा हसन ने कहा कि मुसलमान की आवाज़ हिंदू भाई उठाए और हिंदू भाई परेशान हो तो मुसलमान आगे आकर उसकी मदद करे, यही असल भारत है लेकिन आज जो नफ़रत का माहौल देश में देखने को मिल रहा है उसको इस तरह की महफ़िलों से पराजित किया जा सकता है जहाँ सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग साथ मिलकर बैठे हैं। उन्होंने कहा अपनी कमियाँ तलाशकर हम देश को तरक़्क़ी की तरफ़ ले जा सकते हैं । इक़रा हसन ने आगे बताया कि कैराना लोक सभा में सिर्फ़ 30 प्रतिशत मुस्लिम है मुझे गर्व है अपने वोटर्स पर जिन्होंने नफ़रत को लताड़कर मुझे पार्लियामेंट भेजा और मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं सर्व समाज की बेटी बनकर देश की प्रगति में भागीदार बनूँ। ग्रुप के प्रबंधक डॉक्टर बिलाल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में एजूकेशन, हैल्थ, सोशल, फैशन, आर्ट एण्ड कल्चर आदि फील्ड से इक़रा चौधरी, डॉक्टर शौकत एच एच मुफ़्ती, डॉक्टर सैयद अहमद ख़ान, डॉक्टर शबिस्ताँ ग़फ़्फ़ार व डॉक्टर कमरूल हक़ चुनिंदा पाँच लोगों को अवार्ड से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा चालिस से अधिक प्रमुख लोगों को गेस्ट ऑफ ऑनर भी दिया गया। मंच का संचालन दानिश अय्यूबी व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया।
इस मौक़े पर सैयद वाजिद अली, सफ़दर ख़ान, मुस्तक़ीम ख़ान, अंजुम जाफरी, सादिक़ शेरवानी, जावेद रहमानी, फ़ज़ील अहमद, गुफ़रान अफ़रीदी, मुजाहिद अख़्तर, मुस्तफ़ा क़ुरैशी, सलीम मलिक, मनोज शर्मा, जावेद अनवर समानी, डॉक्टर खालदा हनीफ़, डॉक्टर अंज़ारूल हक़, डॉक्टर कमरुल हक़, अरविंद वत्स, ललित गर्ग, संजय कामवाल, मोहम्मद इस्तियाक अंसारी, मोहम्मद अहमद, पवन सोबती, मनीषा यादव, आदि समाज के ज़िम्मेदार लोगों का विशेष सम्मान किया गया । कार्यक्रम की सफलता में शबाना अज़ीम, नरेंद्र सिंह, जैनब अंसारी, ममता दिलावरी, हुमा ख़ान, चाँदनी व बी एम गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।