
नई दिल्ली – वरिष्ठ फोटो पत्रकार रामिश फरीद को आज सैकड़ों शोक संतप्त लोगों की मौजूदगी में दिल्ली गेट कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शाम आठ बजे अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। दोपहर की नमाज के बाद उनके जनाजे की नमाज अदा की गई। बाद में दिल्ली गेट कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार और दफ़न में सैकड़ों लोग शामिल हुए। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। स्वर्गीय रामिश फरीद वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब के सक्रिय सदस्य थे। मंत्री इमरान हुसैन, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान, पूर्व डिप्टी मेयर ऑल मुहम्मद इकबाल, राकेश कुमार, शफी देहलवी आदि ने रामिश फरीद के निधन पर शोक व्यक्त किया. जनाजे की नमाज में दिल्ली राज्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुख्तार अहमद, कार्यकारी अधिकारी डॉ. अशफाक अहमद आरिफी, उप कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल, खाद्य मंत्री इमरान हुसैन, सिटी एसपी जोन चेयरमैन मोहम्मद सादिक, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान, पूर्व डिप्टी मेयर ऑल मोहम्मद इकबाल, मौलाना उमीर इलियासी, पूर्व पार्षद राकेश कुमार, पूर्व पार्षद महमूद जिया, मौलाना आरिफ कासमी, मौलाना जावेद कासमी, जमील अंजुम देहलवी, शकील अंजुम देहलवी, नसीम अहमद, फैजान देहलवी, मुहम्मद अनीस मंसूरी, हसनैन अख्तर। मंसूरी, मिर्जाजावीद अली, मंसूर जिया, डॉ. नफीस कुरेशी, इरशाद बाबा कुरेशी, मौलाना फजलुर रहमान, फरजान कुरेशी, सादिक शेरवानी, अमीर अहमद राजा, गफरान अफरीदी, ऐनिन अली हक, फजील अहमद, निसार खान, मुहम्मद रहीम, अहमद नौमान, अंजुम जाफरी, खुर्रम शहजाद, मसूद हाशमी, अनस फैजी, अरशद नदीम, मोहम्मद तासीम खान, मुमताज आलम रिजवी, सुफियान बाबा, हाजी जहूर। अतीची वाले, शफी देहलवी, असद मियां, नवाबुद्दीन, मोहसिन अली, डॉ. अशफाक अहमद आरिफी, मुहम्मद शाहिद गंगूही, शेख अलीमुद्दीन असदी, मुहम्मद तैयब, नासिर खान, हामिद खान, हशेर खान, मुहम्मद तकी, नरेंद्र कुमार, गुलजार अहमद, ए. फरहान याहया, वाहिदुर्रहमान उस्मानी समेत बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए। डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद और शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी शोक संदेश लिखा है