
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता को केजरीवाल की गारंटी है। दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं, बल्कि गारंटी का है। यह केजरीवाल की गारंटी हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से झाड़ू को ही चुनेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान, संजीवनी व पुजारी-ग्रंथी योजना, पानी के गलत बिल माफ, डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप, छात्रों की फ्री बस यात्रा व मेट्रो के किराए में 50 फीसद की रियायत समेत 15 गारंटी हम अगले पांच साल में पूरा करेंगे। साथ ही, पहले से मिल रही मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा जारी रहेगी। ‘‘आप’’ की सरकार में हर परिवार को 25 हजार रुपए महीना फायदा हो रहा है। अगर कमल का बटन दब गया तो इतना अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी, सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि आज हम लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब पक्की बात है। इसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है। जिस तरह ये लोग कभी संकल्प पत्र कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं। सबको पता है कि इनके संकल्प पत्र फर्जी होते हैं। जब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपए दूंगा। इसके एक-डेढ़ साल बाद अमित शाह से पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा था कि वह चुनावी जुमला था।
रोजगार की गारंटी महिला सम्मान योजना
सरकार बनने के बाद हर महीने हर महिला के खाते में 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद हम इसे जल्द से जल्द और सबसे पहले लागू करेंगे।
संजीवनी योजना
60 साल से उपर उम्र होने के बाद हमारे बुजुर्गों को चिंता सताने लगती है कि बीमार हो गए तो क्या होगा? कहां इलाज कराएंगे, बच्चे इलाज कराएंगे या नहीं कराएंगे? मैं सभी बुजुर्गों को आश्वासन देना चाहता हूं कि आपका यह बेटा जब तक जिंदा है, आपका मैं अच्छे से अच्छा इलाज कराउंगा। चाहे मुझे सरकारी अस्पताल में इलाज कराना पड़े या प्राइवेट अस्पताल में कराना पड़े। उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी।
पानी के गलत बिल माफ की गारंटी
24 घंटे साफ पानी, यमुना की सफाई और यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें बनाने की गारंटी।
डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी करके आए थे। उस जमाने में इतने गरीब होने के बावजूद पीएचडी करके आए थे। जब वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ रहे थे, तब उनके पास पैसे खत्म हो गया। उन्हें पढ़ाई छोड़कर घर वापस आना पड़ा। यहां आकर उन्होंने पैसे का इंतजाम किया और फिर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस गए। हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी दलित समाज के बच्चे का सपना पैसा नहीं होने के कारण पूरा न हो। डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना लागू की जाएगी। दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले। उसके आने-जाने, रहने, खाने समेत सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी।
छात्रों को गारंटी
महिलाओं की तरह ही आम आदमी पार्टी की सरकार छात्रों को भी दिल्ली सरकार की बसों में सफर बिल्कुल मुफ्त करेगी और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की रियायत दी जाएगी।
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना किराएदारों को फ्री बिजली-पानी
दिल्ली में हमने बिजली और पानी के बिल जीरो कर दिए। लेकिन कई किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद हम ऐसा सिस्टम लेकर आएंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले।
सीवर की समस्या होगी दूर
दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है। कई जगह सीवर चोंक हैं। जब मैं जेल में था। इन्होंने कई जगह सीवर में सीमेंट के कट्टे और बोल्डर डाल दिए। ताकि जनता को तकलीफ हो और जनता केजरीवाल से नाराज हो जाए। इन्होंने वोट लेने के लिए दिल्ली की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जहां-जहां सीवर ब्लॉक हैं और ओवर फ्लो कर रहे हैं, उसे हम सरकार बनने के बाद 15 दिन में ही ठीक करा देंगे। लेकिन जो सीवर की लाइनें पुरानी हो गई हैं उन्हें अगले एक डेढ़ साल के अंदर बदल देंगे।
राशन कार्ड की गारंटी
कई साल से नए राशन कार्ड नहीं बने हैं। गरीबों को फ्री राशन का फायदा नहीं मिल रहा है। सरकार बनने के बाद नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि गरीबों को फ्री राशन का फायदा मिल सके। अपने नए राशन कार्ड बनवा सकें।
ऑटो वालों को गारंटी
ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा वाले भाइयों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनको 10 लाख रुपए का लाइफ और 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
आरडब्ल्यूए को गारंटी
दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार की थी। लेकिन आज दिल्ली की कानून-व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। लोगों मे त्राहि-त्राहि मची है। लोग डर के भय में जी रहे हैं। हमने अपनी तरफ से जो कर सकते थे, वो किया। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट्स लगवाई। इस दिशा में एक कदम और बढ़ा रहे हैं। दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा दिया जाएगा। भाजपा ने एलान कर दिया है कि उसकी सरकार बनी तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो 25 हजार रुपए एक-एक परिवार के उपर अतिरिक्त खर्चा हर महीने आने लगेगा। मुझे नहीं लगता है कि हर गरीब परिवार 25 हजार रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाने के लिए सक्षम है। मुझे लगता है कि कई गरीब परिवारों को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। यहीं मिडिल क्लास, जिसकी 80 हजार से 1 लाख रुपए महीने की सैलरी है, उसके लिए भी 25 हजार रुपए का अतिरिक्त बोझ कोई छोटा बोझ नहीं है। वह भी इसको बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लगने चालू हो जाएंगे। झाड़ू को हम घर की लक्ष्मी मानते हैं। अगर आप झाड़ू का बटन दबाते हैं तो सीधे-सीधे आपको 25 हजार रुपए महीने का फायदा हो रहा है। इसके लिए अगर आपके घर में दो महिलाएं हैं तो 4 हजार रुपए का फायदा होगा। संजीवनी योजना से फायदा होगा। पानी के गलत बिल माफ होंगे, किराएदारों को बिजली व पानी फ्री मिलेगा। इससे सभी को बहुत फायदा होगा। इससे दिल्ली विकास करेगी और आगे बढ़ेगी। लोगों को राहत मिलेगी, लोगों को खुशी मिलेगी। इसलिए झाड़ू का बटन दबाना, कमल का बटन दबाएंगे तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैल जाएगा।