“जय भारत मंच की बैठक में राष्ट्र निर्माण और सनातन विस्तार पर जोर”





दिल्ली— राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने जय भारत मंच के राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की दो दिन चली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय एवं संगठन के विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चाणक्यपुरी स्थित अशोका होटल में बैठक की शुरूआत गायत्री मंत्र एवं राष्ट्रीय गान से शुरू हुई। तत्पश्चात इन्द्रेश कुमार को शरदा शक्ति पीठ के मुख्य पुजारी धीरेन्द्र पांडे ने मां के प्रसाद के रूप में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही पूर्व डीजी सूर्य कुमार शुक्ला ने एक पुस्तक एवं अखण्ड भारत का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। जिसके बाद इन्द्रेश कुमार ने देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारियों से परिचय सभी के द्वारा किये गये कार्य के बारे में चर्चा करते हुए कहां जय भारत मंच का विस्तार देश के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाये। सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों भारतीय जो विदेशों में रह रहे है।ऐसे लोगों को जय भारत मंच से जोड़ने के लिए एक कमेटी के गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विश्व में भारत का यश बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। जय भारत मंच का नाम भी नरेन्द्र मोदी से जुड़ा है। जय भारत मंच को एकता,सुरक्षा,नशा मुक्ति,वृक्षारोपण,जैसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने का आहवान करते हुए राष्ट्र के निर्माण में सदैव किसी भी स्थिति एवं परिस्थिति में तत्पर रहे मंच के कार्यकर्ता। जय भारत मंच कन्या पूजन को अपना मुख्य आयोजनों में शामिल करें। साथ ही कैलाश मानसरोवर मुक्ति यात्रा को बढावा देते हुए कहां कि इस बार तीर्थों के राजा के नाम से मशहूर प्रयागराज से इसकी शुरुआत कर पशुपतिनाथ नेपाल में समापन करें, जो भी इस यात्रा में शामिल हो वह अपने नजदीकी पवित्र एवं तीर्थ स्थलों का जल अवश्य लेकर पशुपतिनाथ जाये। वर्ष में एक बार एक शाम देश भक्तों के नाम के तहत फिरोजपुर जहां सरदार भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें याद किया जाये। अखण्ड भारत का सपना पूरा करने के लिए अपने पडोसी देश मालदीप,नेपाल,भूटान,पाक्स्तिान,वर्मा,अफगानिस्तान,म्यमार,श्रीलंका में रहने वाले लोगों को भारतीय संस्कृति एवं सम्मान देकर वहा के लोगों को जोड़े अपनी संस्कृति से अवगत कराये चंद स्वार्थी लोग इसका विरोध करेगें वही ऐसे लोग भी अधिक है जो हम से जुडना चाहते है। वृन्दावन से पहुंची साध्वी को जय भारत मंच का संरक्षिका के रूप में जिम्मेदारी दी गई। साध्वी जी ने कहा जब आप पहले—पहले कोई काम करते है तो आपको देखते तरह—तरह के भाव शेयर करते जब आप उसी कार्य को लगातार करते है तो लाग आपके साथ जुड़ने लगते है। हम सुधर तो सब सुधरे जब हम हार नहीं मानते तो एक दिन बदलाव आता जिसके कई ऐसे प्रमाण है जिन्हें आप देख सकते है। इंद्रेश जी जैसा महान अनुभव आप के साथ तो आप निरंतर आगे बढेगें। वही गिरीश जुयाल ने कहां जीवन भले ही हमारा भारत में हो मगर मृत्यू अखण्ड भारत में हो ऐसी सोच हमें बनानी है। देश को भेदभाव मुक्त करना हमारा पहला उद्देश्य हो। जय भारत मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज तिवारी ने कहा विदेश में रहने व सनातन को मानने वाले लोगों से सम्पर्क कर जय भारत मंच से जोड़ा जायेगा। वही मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर जानकारी देते हुए कहां कि उन्होंने यूएस,इटली,नेपाल में रहने सनातनियों से सम्पर्क किया गया है। मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डीजी सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया देश में घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके देश में भेजने के साथ सनातन को माने एवं पीड़ित लोगों को नागरिकता दिलाने का कार्य कर रहे है। बैठक में उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,आन्ध्र प्रदेश,दिल्ली झारखंड,सहित कई प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share