व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है दिल्ली सरकार : आदेश गुप्ता

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली के विभिन्न 17 व्यापारी संगठनों के लगभग 45 व्यापारी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की उपस्तिथि में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक संगठन के रुप में जिस तरह से दिन प्रति दिन मजबूत होती जा रही है, उसका सबसे बड़ा कारण है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित और जलकल्याण के लिये किये गये कार्य जिसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जाता है।

आदेश गुप्ता ने व्यापारी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब मेडीकल के एग्जाम में सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत की छूट मिली है क्योंकि इससे पहले किसी भी तरह की सुविधा समान्य वर्ग को नहीं मिलती थी। श्री गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनविरोधी है जो सिर्फ झूठ और प्रचार पर टिकी हुई है। व्यापारियों के साथ केजरीवाल सरकार का सौतेला व्यवहार इस कोरोना काल में पूरी दिल्ली ने देखा। एक तरफ लॉकडाउन की वजह से व्यापारी रो रहे थे तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार उन्हें बिजली बिल और टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस भेज रही थी। दिल्ली को आज मुफ्त के नाम पर पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले सात सालों में जितने काम हुए हैं वह पूरे 70 सालों में भी नहीं हो पाये। लोगों का विश्वास और रुझान भाजपा के प्रति देखा जा जा रहा है, वहीं पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का विश्वास ही है कि हम इतनी बड़ी महामारी से उबर रहे हैं। इतना ही नहीं लगातार देश को मजबूती और विकास की ओर ले जाने वाली केंद्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं में तेजी से विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि ओ.आर.एस. (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम) के तहत देश के लगभग 300 से अधिक बड़े अस्पतालों में कही से भी बैठकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में महेन्द्र गुप्ता, सहित लगभग 45 व्यपारी म़ंडल के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ली। जिनमें सरवरिया मार्केट एसोसिएशन बाजार विश्वास नगर से दीपक गुप्ता, नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती शालू गुलाटी, पनीर खोया मंडी एसोसिएशन से तेजपाल शर्मा, यमुना पार प्रॉपर्टी एसोसिएशन से लोकेश शर्मा, हैंडलूम एसोसिएशन से दीपक जैन, शिवम केमिकल एसोसिएशन से माधव मित्तल, किरण मार्केट एसोसिएशन से लोकेश अरोड़ा, राजीव शर्मा, योगेंद्र अग्रवाल, पुनीत जैन, ध्रूव अग्रवाल, कनिश अरी, अमित गुप्ता सहित अन्य व्यापारी मंडल के पदाधिकारी शामिल हैं। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना, रॉयल टच पेंट्स इम्पोर्टर ऑल इंडिया से नितीन जैन, ज्वाला नगर मार्केट एसोसिएशन के सदस्य सतीश अग्रवाल एवं समराष्ट्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कंसन सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।