एडरॉइड फाउंडेशन का सराहनीय योगदान, सरकारी स्कूल, मोहन नगर को मिला तोहफा




सोनीपत (मोहन नगर) :  सरकारी प्राथमिक विद्यालय, मोहन नगर में बच्चों के चेहरों पर खुशी उस समय देखने लायक थी जब एडरॉइड फाउंडेशन ने स्कूल को पाँच नए झूले, बेंचें भेंट किए और कक्षा की ब्लैकबोर्ड की मरम्मत करवाई। बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और शिक्षकों ने भी इस पहल की खूब सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय और एडरॉइड फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए गए। MoU पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका  कविता  और फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में आरएसएस प्रतिनिधि  अरविंद , बेनेट यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गुलशन श्रीवास्तव, फाउंडेशन के सचिव  रविंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष  राकेश गुप्ता, एडीजीआईपीएस दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर  देवराज गौतम, शिक्षक  सत्यवान , मनोज ,  रवि ,  किरण ,  सरिता  और  सुशीला  की गरिमामयी उपस्थिति रही। MoU के बाद झूलों का उद्घाटन  रविंद्र कुमार गुप्ता ने किया। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और चारों ओर उल्लास का माहौल बन गया। मुख्याध्यापिका  कविता  ने कहा, “एडरॉइड फाउंडेशन का यह सहयोग हमारे छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे न केवल पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा, बल्कि बच्चों का मन भी स्कूल में अधिक लगेगा।” शिक्षक  सत्यवान ने कहा, “इस तरह के सहयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। ऐसे प्रयास शिक्षा को नई दिशा देते हैं।” इस अवसर पर बेनेट यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गुलशन श्रीवास्तव ने कहा, “शिक्षा समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है। मुझे एडरॉइड फाउंडेशन के साथ इस नेक कार्य में सहभागी बनकर गर्व हो रहा है। हमारा प्रयास है कि बच्चों के लिए ऐसा वातावरण बनाया जाए, जहाँ वे प्रेरित होकर पढ़ाई करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।” फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा मानना है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। बच्चों की मुस्कान और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है।” कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन वितरण भी किया गया, जिससे यह दिन बच्चों के लिए यादगार बन गया। स्थानीय लोगों ने भी फाउंडेशन की इस सामाजिक पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Please follow and like us:
Pin Share