
नई दिल्ली – पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी हाल ही में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए हैं और इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक गारंटी कार्ड दिया जिस पर वह गारंटी लिखी हुई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कहते हैं, कि जहां झुग्गी वही मकान। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का एक गारंटी कार्ड भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा जंगपुरा के मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती एरिया में बांटा गया। जिसमें एक तरफ पीएम मोदी की वह गारंटी लिखी हुई है और दूसरी तरफ कार्ड धारक का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मद्रासी कैंप में लगभग 500 के आसपास परिवार रहते हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, भाजपा ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भाजपा शासित केंद्र सरकार के अधीन आने वाली डीडीए द्वारा इस मद्रासी कैंप में रहने वाले लोगों को एक नोटिस दिया गया है, जिसमें यह लिखा है कि इस कैंप में रहने वाले परिवारों को बवाना में झुग्गी के बदले मकान दिया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने बताया की झुग्गियों में रहने वाले लोग लगभग पिछले 40-50 साल से यहां रह रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि इस कैंप में रहने वाले लोगों से जब हमारी बात हुई तो लोगों ने बताया, कि इनमें से बहुत सारे लोग आसपास के इलाके के घरों में सर्वेंट का, मेड का काम करते हैं, एक व्यक्ति ने बताया कि वह पास ही में एक ठेकेदार के पास लेबर का काम करता है, एक व्यक्ति ने बताया कि वह पास ही में इडली डोसे की रेडी लगता है, इनमें से लगभग सभी लोग आसपास के क्षेत्र में ऐसे ही मेहनत मजदूरी के काम करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने यह भी बताया कि क्योंकि अधिकतर लोग तमिलनाडू से हैं तो इनमें से अधिकतर लोगों के बच्चे वहीं पास ही में स्थित एक स्कूल जिसमें तमिल भाषा सिखाई जाती है, वहां पढ़ते हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा की भाजपा शासित केंद्र सरकार इन लोगों को उनके घर से लगभग 40-50 किलोमीटर दूर बवाना में मकान देने की बात कर रही है। यदि यह लोग यहां से बवाना जाते हैं, तो उनके बच्चों की शिक्षा का क्या होगा? कैसे वह घर से 50 किलोमीटर दूर स्कूल आएंगे? यह सभी लोग जो आसपास के घरों में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं, उनके व्यवसाय का क्या होगा? कैसे यह लोग घर से 50 किलोमीटर दूर नौकरी करने आएंगे? यह लोग अपना भरण पोषण कहां से करेंगे? सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इनमें से कुछ लोग उन मकानों का निरीक्षण भी करके आए जो भाजपा शासित केंद्र सरकार इन लोगों को झुग्गी के बदले देना चाहती है। उन मकानों की मौजूदा स्थिति बेहद खराब है, मकानों में अभी तक पीने के मीठे पानी का कनेक्शन भी नहीं है, तो भाजपा सरकार बताए कि यह लोग खारा पानी पीकर कैसे जीवित रहेंगे? कैसे जीवन यापन करेंगे? उन्होंने कहा कि यह वही भारतीय जनता पार्टी है, जिसके नेता 2 महीने पहले दिल्ली की इन्हीं झुग्गियों में प्रवास कर रहे थे। झुग्गी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे, इन झुग्गियों में रात बिता रहे थे और अब जब दिल्ली की जनता ने भाजपा को जीताकर दिल्ली की सत्ता सौंप दी है, तो भाजपा का असली चाल चरित्र दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब हो रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उस समय भी अरविंद केजरीवाल कहते थे, कि यह सभी राजनीतिक हथकंडे हैं। यदि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो वह गरीबों से उनको मिलने वाली सभी सुविधाएं छीन लेगी। झुग्गियों में रहने वाले लोगों से उनके मकान छीन लेगी और उनकी जमीन अपने पूंजी पति दोस्तों को सौंप देगी। आज भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल की बात को सच साबित कर रही है । सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से और तमिलनाडु में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, कि भारतीय जनता पार्टी को आने वाले समय में तमिलनाडु में भी चुनाव लड़ना है, वोट देते समय भारतीय जनता पार्टी का यह दोहरा चरित्र याद रखें, कि एक तरफ तो भाजपा तमिलनाडु में चुनाव के लिए वोट मांगेगी और वही आज दिल्ली में 40-50 साल से रह रहे तमिलनाडु के लोगों के सर से छत छीनने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से भी अनुरोध करता हूं, कि वह तमिलनाडु में भी इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं। सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के माध्यम से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से अनुरोध किया की झुग्गी वालों को उनकी झुग्गियों के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में ही झुग्गी के बदले मकान दिया जाए, ताकि उनके बच्चे जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं, उस स्कूल में आगे की शिक्षा भी प्राप्त कर सकें और आसपास के जिस क्षेत्र में यह गरीब लोग मेहनत मजदूरी का काम कर रहे हैं, इनका रोजगार इनका व्यवसाय भी इसी तरह से चलता रहे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली का कानून भी यही कहता है कि DUSIB में लिस्टेड सभी क्लस्टर एरिया को उनकी जगह के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में झुग्गी के बदले मकान दिया जाए।