
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग को भी 7 पीपीएम अमोनिया वाले पानी की बोतल भेज देंगे। तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इस पानी को पीकर दिखा दें, तो हम मान जाएंगे कि हमने गलती की है। मुझे यह भी पता है कि ये लोग मुझे दो दिन के अंदर जेल में डालेंगे, डाल दें। उन्होंने कहा कि सीईसी राजीव कुमार को रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए, तभी उन्हें खुलेआम पैसे-चादरें बांट रहे भाजपा नेता नहीं दिख रहे हैं। अगर राजीव कुमार राजनीति करना चाहते है तो दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं। मीडिया से बातचीत के दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं ईसीआई को पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि उन्हें दिल्ली के अंदर खुलेआम पैसे और चादर बंटते हुए नहीं दिखाई देते। बुधवार को शाम को भी चादरें बंटी और अभी भी बंट रही है। हमने उन्हें बताया कि पैसे किसके घर में रखे हैं, उन्हें वह भी दिखाई नहीं देता। चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है। क्योंकि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। राजीव कुमार 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को इतिहास माफ नहीं करेगा। राजीव कुमार ने चुनाव आयोग का जितना कबाड़ा किया है, उतना भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। मुझे पता है कि ये मुझे 2 दिन के अंदर जेल में डालेंगे। मुझे जेल के अंदर डाल दें। चुनाव आयोग ने आज जिस तरह की भाषा लिखी है, यह चुनाव आयोग का काम नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो वह दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें। दिल्ली के अंदर खुलेआम गुंडागर्दी मची हुई है। खुलेआम पैसे और चादरें बांटी जा रही है। इस देश की जनता ने इस किस्म का चुनाव कभी देखा ही नहीं था। मैं हाई अमोनिया वाले पानी की तीन बोतलें चुनाव आयोग के लिए भी भेज दूंगा। हमारे पास 20 बोलते हैं। कल रात में लैब में बनवाई है। राजीव कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस में यह पानी पीकर दिखा दें तो हम मान जाएंगे कि हमने गलती की है।