फर्जी कागजात पर सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दबोचे

PU

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिला साइबर सेल ने फर्जी कागजात के आधार पर सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1099 सिमकार्ड, 19 मोबाइल फोन व पांच लैपटाप बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार साइबर सेल को सूचना मिली कि फर्जी कागजात पर सिम कार्ड मुहैया कराने वाले दो युवक हैदरपुर इलाके में आने वाले हैं। ऐसे में उन्हें मौके से दबोच लिया गया। उनकी पहचान आजादपुर के आयुष बधवा व समयपुर बादली अरुण के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरे राज्यों से फर्जी कागजात पर सिम कार्ड जारी कराया है। इनका इस्तेमाल आनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी में किया जाना था।

Please follow and like us:
Pin Share