विधानसभा के सीएम ऑफिस से डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा कर भाजपा ने अपना दलित व सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया- आतिशी





नई दिल्ली – सरकार बनते ही भाजपा ने अपना दलित और सिख विरोधी मानसिकता एक बार फिर देश के सामने जगजाहिर कर दिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में लगाई गई बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो को भाजपा ने हटा दिया है। यह मामला संज्ञान में आते ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इस कदम का सख्त विरोध किया है। सोमवार को शुरू हुए विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में ‘‘आप’’ विधायकों ने इस मुद्दे पर सदन के अंदर नारेबाजी कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो दोबारा लगाने की मांग की। उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो हटाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने बाबा साहब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी। यह सही नहीं है। इससे बाबा साहब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी भाजपा से प्रार्थना है कि आप प्रधानमंत्री  की फोटो लगा लीजिए, लेकिन बाबा साहब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए। वहीं, इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा की दलित और सिख विरोधी मानसिकता जगजाहिर है। सब जानते हैं कि भाजपा एक दलित विरोधी पार्टी है। आज भाजपा ने अपनी दलित विरोधी मानसिकता का असली प्रमाण देश के सामने रखा है। अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगाई थी। दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में यह फोटो थी। जब मैं मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रही थी, उस समय दिल्ली विधानसभा के सीएम कार्यालय में भी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगी थीं। लेकिन भाजपा ने अपनी असली दलित व सिख विरोधी मानसिकता दिखाते हुए दोनों फोटो सीएम कार्यालय से हटा दी है। आतिशी ने विधानसभा में सीएम कार्यालय की तीन महीने पहले और वर्तमान की तस्वीरें मीडिया को दिखाते हुए कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहने के दौरान इस कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगी थी, लेकिन भाजपा ने अपनी दलित और सिख विरोधी मानसिकता दिखाते हुए यह दोनों तस्वीरें कार्यालय से हटा दी है। यह दिखाता है कि भाजपा एक दलित और सिख विरोधी पार्टी है।आज इन्होंने बाबा साहब भाम राव अंबेडकर और शहीद-ए- आजम भगत सिंह का अपमान किया है। बाबा साहब अंबेडकर वो व्ययक्ति हैं जिन्होंने इस देश को संविधान दिया, उन्होंने दलितों को बराबरी का अधिकार दिया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह वह व्यक्ति हैं कि जिन्होंने 23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए फांसी पर चढ़कर अपनी जान कुर्बान कर दी। भाजपा ने दलित और सिख समुदाय का अपमान करते हुए दोनों तस्वीरें हटा दी हैं। आम आदमी पार्टी इस बात का पुर्जाेर विरोध करती है। हम सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेंगे। आतिशी ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान जब हम सीएम रेखा गुप्ता से मिलने के लिए उनके कार्यालय में गए, तब हमने देखा कि वहां से बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें उतार दी गई हैं। यह बहुत शर्म की बात है कि बात है कि भाजपा ने सीएम कार्यालय से बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें लगा दी हैं। क्या प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह से बड़े हैं? क्या उनको इतना अहंकार हो गया है? जैसे ही भाजपा की सरकार की सरकार आई, उन्होंने सबसे पहले बाबा साहब और भगत सिहं की तस्वीर हटाकर उसकी जगह प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा दी। यह बहुत दुख की बात है। जब तक सदन में बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो नहीं लगेगी, हमारा विरोध जारी रहेगा- कुलदीप कुमार वहीं “आप” विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यह सदन का पहला दिन है। यह सदन बाबा साहब के संविधान से चलता है। बड़े दुख की बात है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिहं की फोटो हटा दी। यह दिखाता है कि भाजपा बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह के विचारों का कल भी विरोध करती थी और आज भी विरोध करती है। जिस तरह इन्होंने कार्यालय से बाबा साहब की फोटो हटाई है, कल को ये लोग उनकी प्रतिमा भी हटा देंगे। इस देश के दलित और सिख समाज के जो लोग बाबा साहब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिहं को मानते हैं, वह कभी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए हमें सड़क पर प्रदर्शन करना पड़े या सदन में आवाज उठाना हो, हम करेंगे। जब तक सदन में बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो नहीं लगाई जाएगी, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा और हम सदन नहीं चलने देंगे। शहीद भगत सिंह को हर व्यक्ति अपना आदर्श मानता है, सदन से उनकी फोटो हटाना बहुत दुखद है- जरनैल सिंह विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को देश का हर व्यक्ति अपना आदर्श मानता है। सदन से उनकी फोटो हटाना बहुत दुखदायक है। भाजपा ने दिल को पीड़ा देने वाला काम किया है। हमने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि वह  प्रधानमंत्री मोदी  और राष्ट्रपति की फोटो लगाएं, हमें उससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन आप इनकी तुलना शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर से नहीं कर सकते। उन्होंने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं है। हम मांग करते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो दोबारा लगाई जाए।

Please follow and like us:
Pin Share