बसपा प्रत्याशी वक़ार चौधरी को मिल रहा है दलित अल्पसंख्यक व पिछड़ों का भरपूर समर्थन





नई दिल्ली – लक्ष्मी नगर विधान सभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद वकार चौधरी ने किशन कुंज, जे एक्सटेंशन लक्ष्मी नगर, कुंदन नगर आदि इलाकों में डोर टू डोर प्रचार किया। इनके साथ डॉक्टर सलीम कोषाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, तेज सिंह कॉर्सिनेटर, हंसराज जिला सचिव, बीरेंदर, शमीम यशपाल शिवम्, राहुल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। रैली के दौरान लोगों ने प्रत्याशी का माला पहनाई और ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया। क्षेत्रियासियों ने वकार चौधरी को भरोसा दिलाया कि उन्हें दलितों और अल्पसंख्यकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले विधायक ने उनके क्षेत्र के विकास के लिए कोई खास प्रयास। लेकिन वकार चौधरी से उन्हें उम्मीद है कि वे उनकी परेशानियों को समझेंगे और उनका समाधान करेंगे। अपने संबोधन में वकार चौधरी ने कहा कि बसपा की नीतियां सर्व समाज के उत्थान के लिए हैं और वे क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे सभी वर्गों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। रैली में शामिल बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की आंखों में बदलाव की उम्मीद साफ झलक रही थी। क्षेत्रवासियों ने कहा कि वकार चौधरी की सादगी और ईमानदार छवि ने उनके दिलों में विश्वास पैदा किया है। इस रैली ने यह साफ कर दिया कि वकार चौधरी क्षेत्र के लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और जनता उनमें अपने भविष्य का नेतृत्व देख रही है।

Please follow and like us:
Pin Share