
नई दिल्ली – बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वकार चौधरी को लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंसार नगर झुग्गी बस्ती, रमेश पार्क इलाके में अपने चुनावी दौरे के दौरान जबरदस्त समर्थन मिला। इस दौरान महिलाओं ने भी आगे बढ़कर उन्हें आशीर्वाद दिया और स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याओं से वकार चौधरी को अवगत कराया। वकार चौधरी ने निवासियों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो उनका सबसे पहला कदम क्षेत्र के सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना होगा। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करना और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना है। जनसमर्थन से उत्साहित वकार चौधरी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील की और विश्वास दिलाया कि जीत के बाद लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र बनेगा।