भाजयुमो का एनएनजेपी के बाहर प्रदर्शन

PU

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी और प्रदूषण के बीच लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने एलएनजेपी के बाहर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने दिल्ली के स्वास्थ मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

बुधवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मरीजों का जीवन बचाने में पूरी तरह विफल रही है। अस्पतालों में मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि सरकार हालात पर काबू बता रही है, लेकिन लोगों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share