
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के भाजपा के सभी समर्थकों से अच्छे स्कूल-अस्पताल और 25 हजार महीना बचाने के लिए “आप” को वोट देने की अपील की है। उन्होंने भाजपा समर्थकों से कहा कि अगर भाजपा आ गई तो आम आदमी पार्टी की सरकार में मिल रही फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देगी और आपको हर महीने 25 हजार की चपत लगेगी। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण देकर समझाया कि 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन कहीं भी 24 घंटे व फ्री बिजली और अच्छे सरकारी स्कूल नहीं हैं। वहां हजारों रुपए बिजली के बिल आते हैं। इसलिए भाजपा और राजनीति को भूलकर अपने परिवार के बारे में सोचें कि अगर केजरीवाल हार गया तो आपका क्या होगा? उन्होंने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों से बहुत जरूरी बात करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले भाजपा का एक कट्टर समर्थक मुझे मिला। उसने बड़ी हल्की और गंदी सी मुस्कान देकर के मुझसे बोला कि अगर आप हार गए तो क्या होगा? मैं भी मुस्कुराते हुए उससे पूछा कि मेरी छोड़ो, यह बताओ कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? वह एकदम से सकपका गया और पूछा कि क्या मतलब? मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं? उसने बताया कि मेरे बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। मैंने उससे पूछा कि अब सरकारी स्कूल कैसे हैं? उसने बताया कि स्कूल तो बहुत अच्छे हो गए हैं, टीचर भी बहुत अच्छा पढ़ाते हैं और रिजल्ट भी बहुत अच्छे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उससे पूछा कि भाजपा की कितने राज्यों में सरकार है? उसने बताया कि 20 राज्य में सरकार है? मैंने उससे पूछा कि किस राज्य में सरकारी स्कूल अच्छे हैं? तब उसने बताया कि कहीं भी अच्छे सरकारी स्कूल नहीं है। मैंने कहा कि फिर मैं हार गया तो तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे? उसने कहा कि हां यह तो सही बात है। मैंने उससे पूछा कि 24 घंटे बिजली आती है। उसने बताया कि हां, 24 घंटे बिजली आती है। मैंने उससे पूछा कि भाजपा के किस राज्य में 24 घंटे बिजली जाती है? वह थोड़ा सा सोच करके बोला कि कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा बिजली का बिल कितना आता है? उसने बताया कि जीरो बिल आता है। मैंने उससे पूछा कि यूपी में भाजपा की सरकार है, वहां पर कितना बिल आता है? उसने बताया कि यूपी में तो हजारों रुपए बिजली के बिल आते हैं। मैंने उससे पूछा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मैने भाजपा समर्थक से कहा कि अगर भाजपा आ गई तो दिल्ली में फ्री और 24 घंटे बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, अच्छे स्कूल, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, यह सारी सुविधाएं तो बंद हो जाएंगी। इन सुविधाओं के बंद होने से कम से कम हर महीने 25 हजार रुपए की चपत लगने लगेगी। क्या तुम्हारे पास 25 हजार रुपए देने को हैं? उसने बताया कि मेरी तो एक लाख रुपए महीने की तनख्वाह है, उसमें भी गुजारा नहीं होता है। 25 हजार रुपए हर महीने कहां से लाऊंगा? मैंने उससे कहा कि बीजेपी को भूल जाओ, राजनीतिक भूल जाओ और अपनी और अपने परिवार की सोचो। यह सोचो कि अगर केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? वह संतुष्ट हो गया। उसने कहा कि इस चुनाव में तो मैं आम आदमी पार्टी को वोट दे दूंगा, लेकिन मैं भाजपा को नहीं छोडूंगा। मैं भी मुस्कुरा कर उससे कहा कि जैसे तुम्हारी मर्जी। अरविंद केजरीवाल ने सभी भाजपा के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि अगर बीजेपी आ गई तो आपको आम आदमी पार्टी की सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएगी। मोटे तौर पर 25 हजार रुपए हर परिवार को हर महीने की चपत लगने लगेगी। क्या इतना पैसा आपके पास है, क्या आप 25 हजार रुपए अतिरिक्त बोझ उठाने के लिए तैयार हैं। ये बोझ नहीं उठा सकते है। इसलिए मैं आपका भाई होने के नाते सलाह दे रहा हूं कि झाड़ू पर वोट दीजिए। आप चाहे भाजपा मत छोड़िए, लेकिन इस चुनाव में झाड़ू पर वोट दे दीजिए। इसी में आपका और आपके परिवार का फायदा है। और हां, अगर आपको कभी पर्सनल काम भी हो तो आप अपने इस भाई के पास आ जाना। मैं हमेशा आपके काम आऊंगा।