भाजपा को अपनी लड़ाई बंद कर दिल्लीवालों को उनका मुख्यमंत्री देकर दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए – आप

नई दिल्ली –  मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के अंदर चल रही आपसी लड़ाई का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगताना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आए कई दिन हो गए हैं लेकिन भाजपा अभी तक दिल्ली की जनता को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है और लंबे-लंबे पावर कट लगते शुरू हो गए है। भाजपा की आपसी लड़ाई में दिल्ली की जनता क्यों पिसे? इसलिए भाजपा को अपनी लड़ाई बंद करके दिल्लीवालों को उनका मुख्यमंत्री देना चाहिए और दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए। प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं होना भाजपा में गुटबाजी के सीधे संकेत हैं। 10-10 की टुकड़ी में इनके गुट मिल रहे हैं, क्योंकि ये लोग आपस में तय नहीं कर पा रहे कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इनकी आपस में लड़ाई चल रही है, मगर इस लड़ाई में दिल्ली की जनता क्यों पिसे? मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों से लंबे-लंबे पावर कट लगने की खबरें आई हैं। भाजपा को अपनी आपसी लड़ाई बंद करके जल्दी से अपना सीएम नियुक्त करना चाहिए और दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां लगातार बैठकें हो रही हैं। चुनाव के नतीजे आने के बाद से अरविंद केजरीवाल  संगठन, पंजाब के नेता, जीते हुए विधायकों और जो नहीं जीत पाए उन उम्मीदवारों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। सबसे फीडबैक लिया जा रहा है। जो भी चीज ठीक करने की जरूरत होगी, उस पर हम काम करेंगे। लेकिन दिल्ली की जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लग रहे हैं, क्योंकि भाजपा अभी तक दिल्लीवालों को एक सीएम नहीं दे पाई। भाजपा को जल्द से जल्द  मुख्यमंत्री की नियुक्ति करनी चाहिए। इस पर जल्द काम होना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share