
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने भाजपा को गाली-गलौंज की राजनीति को छोड़कर दिल्ली के प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए काम करने की नसीहत दी है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि 2016 में दिल्ली को 365 में से सिर्फ 109 दिन साफ हवा मिलती थी। ‘‘आप’’ सरकार ने प्रदूषण को किया और पिछले साल लोगों को 209 दिनों तक साफ हवा मिली। अब दिल्ली में भाजपा सत्ता में है। हम चाहते हैं कि वह अच्छे दिनों की संख्या 209 से बढ़ाकर 309 दिनों तक पहुंचाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी भाजपा के मंत्री विपक्ष में बैठे नेताओं की तरह सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं। भाजपा को हम पर आरोप लगाने के बजाय काम करके दिखाना चाहिए। अब केंद्र के साथ पूरे एनसीआर में भाजपा की सरकार है। वह दिल्ली के चारों तरफ धुंआ फैला रहीं डीजल बसों बंद कराए और पूरे एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करवाए। जहां हमारे सहयोग की जरूरत होगी, हम अवश्य करेंगे। रविवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पहली बैठक की। उन्होंने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया। मैं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री से कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने इसीलिए भाजपा को सरकार में बैठाया है कि वह दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रण के लिए वो सारे जरूरी कदम उठाए, जिससे दिल्ली का सारा प्रदूषण कम हो सके। हम मान सकते हैं कि हम निकम्मे लोग थे और हमने कुछ नहीं किया। 2016 में 365 में से 109 दिन अच्छे थे। हमने दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया और इसी के परिणाम स्वरूप पिछले साल लोगों ने दिल्ली में 209 दिन अच्छे पाए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण को कम करके अच्छे दिनों की संख्या को बढ़ाया है और 109 से बढ़ाकर 209 दिन दिल्ली के लोगों को अच्छी हवा दी है। गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के वर्तमान पर्यावरण मंत्री अच्छे काम करें। हमने अच्छे दिनों की संख्या 109 से 209 दिनों तक पहुंचाया है, उसे अगले एक साल में भाजपा की सरकार 309 अच्छे दिनों तक पहुंचाए। दिल्ली में अच्छे दिनों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंत्री को कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। केंद्र में भाजपा की सरकार रहने के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 2 हजार इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चलाई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा अपने किसी भी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर नहीं उतार पाई है। हम चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार से कहीं ज्यादा भाजपा की सरकार इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारे। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के अंदर प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधन पर चलने वाली फैक्ट्रियों को 100 फीसद पीएनजी पर शिफ्ट कर दिया है। वहीं, दिल्ली के चारों तरफ भाजपा की सरकारें हैं और वहां आज भी फैक्ट्रियां प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधन पर चल रही हैं। अब केंद्र के साथ-साथ दिल्ली में भी भाजपा की सरकार है। दोनों सरकारें मिलकर भाजपा शासित राज्यों से डीजल से चलने वाली बसें दिल्ली में भेजी जाती हैं, उस लगाम लगाए और भाजपा शासित दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएं, ताकि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और कम हो सके। इसके अलावा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करके जनरेटर के धुंए को खत्म कर दिया। अब केंद्र के साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। हम चाहते हैं कि भाजपा की सभी सरकारें अब मिल बैठकर कार्ययोजना बनाएं और दिल्ली के चारों तरफ धुंआ फैला रही डीजल की बसों को खत्म करे। हम तो भाजपा की केंद्र सरकार से मिलकर कार्य योजना बनाने का अनुरोध करते रह गए, लेकिन नहीं किया। गोपाल राय ने कहा कि पूरे एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का ही संचालन किया जाए। ‘‘आप’’ सरकार ने दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को 20 फीसद से बढ़ाकर 23.6 फीसद कर दिया है। हम चाहते हैं कि दिल्ली के नए पर्यावरण मंत्री भी दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने के मिशन में लगें और इसे 23.6 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद तक कर दें। जिससे कि दिल्ली का प्रदूषण और कम हो सके। हम देख रहे हैं कि भाजपा सरकार के सभी मंत्री आज भी विपक्ष में बैठे नेता की तरह बात कर रहे हैं। जब ये बोलते हैं तो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने ये काम नहीं किया। भाजपा से कहना है कि आरोपों को लगाने का दौर अब खत्म हो चुका है। अब भाजपा सत्ता में है। भाजपा दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य योजना बनाए। इसमें जहां भी आम आदमी पार्टी के सहयोग की जरूरत होगी, हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में रहते हुए सहयोग करेंगे। हम चाहते हैं कि हमने दिल्ली में अच्छे दिनों की संख्या 109 से 209 दिनों तक पहुंचाया है तो भाजपा इसे 309 अच्छे दिनों तक पहुंचाने की तैयारी करे। भाजपा एक साल की कार्ययोजना बनाकर काम करे। अगले एक साल में पता चलेगा कि भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए कितना काम किया है?