नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने समाज सेवी एवं पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी राम करण सोलंकी को हमेशा देश और समाजहित में काम करने वाला बताते हुए उन्हें भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की है। खाप की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुप्ता ने कहा कि चौ. राम करण सोलंकी के बिरादरी और किसानों को दिए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सोलंकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों और कृषि कानूनों का समर्थन किया और समाज उनके कार्यों को हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, ज़िला अध्यक्ष विजय सोलंकी, निगम पार्षद नितिका शर्मा, रवि सोलंकी एवं भाजपा नेता नरेश सोलंकी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि खाप की प्रधानी अब उनके बेटे चौधरी सुरेंद्र सोलंकी को सौंपी गई है और सभी को उम्मीद है कि वे उनके कामों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और भविष्य में भी खाप पंचायत के साथ मिलकर काम करेगी।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies