भाजपा ने पहली ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर 8 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया – आप




नई दिल्ली : सरकार बनने के बावजूद जनता के लिए काम करने के बजाय सिर्फ गाली-गलौज की राजनीति कर रही भाजपा को आम आदमी पार्टी ने नसीहत दी है। “आप” की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि भाजपा गाली- गलौज की राजनीति को छोड़ कर अब दिल्लीवालों से किए अपने वादों को पूरा करे। वह 27 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में आई है। इसके बाद भी उसका दिल्ली की गवर्नेंस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है और अभी भी वह सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां दे रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी पहली ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर 8 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ है। इसलिए अब भाजपा को दिल्ली की जनता से किए अपने वादों पर ध्यान आकर्षित करना चाहिए। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी पहले भी कह रही थी और अब दिल्ली की जनता को वही देखने को मिल रहा है कि पहले भी भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां निकालती थी और “आप” सरकार के कामों में अड़चनें डालती थी। अब जब भाजपा 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में आ गई है, तब भी उसका गवर्नेंस पर कोई फोकस नहीं है। अभी भी इन लोगों को आम आदमी पार्टी पर गालियां निकालनी हैं। अभी भी इनको सिर्फ दोषारोपण और गाली-गलौज की राजनीति करनी है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली को एक अच्छे गवर्नेंस की जरूरत है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता से वादा किया था कि सरकार में आने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी वादा किया था कि महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की पहली किस्त 8 मार्च तक आ जाएगी। आम आदमी पार्टी का भाजपा से आग्रह है कि अब वह दिल्ली की सत्ता में आ चुकी है और अब वह अपना व्यवहार भी उसी तरह का करे।  भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, वह उन वादों को पूरा करने पर अपना ध्यान आकर्षित करे।

Please follow and like us:
Pin Share