दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी का शासन 27 साल बाद





नई दिल्ली :  रामलीला मैदान में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण  की और उनके साथ बाकी 6 और मंत्रियों ने अलग-अलग विभाग की लिए शपथ ग्रहण की समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह के अलावा भाजपा शासित 21 राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. आप नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी शपथ में नहीं पहुंचे. रेखा गुप्ता के अलावा 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल है. शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने आज सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम मोदी व पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को भाजपा ने शीशमहल नाम दिया था. अरविंद केजरीवाल ने इसे बनवाया था. भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने इसे बनवाने में नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपए खर्च किए थे. भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था. वे आज अपनी कैबिनेट के साथ यमुना जाएगी. रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी मिलकर एक आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध दिल्ली बनाएंगे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मार्गदर्शन में ‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प के साथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को साकार करने का अवसर है। दिल्ली को रोजगार के नए अवसरों के माध्यम से बनाएंगे सशक्त उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को अपनाते हुए, हम दिल्ली को आधुनिक बुनियादी ढांचे, उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं, उत्कृष्ट शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाएंगे। इन छह विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ बता दें कि रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

Please follow and like us:
Pin Share