
भगवान महावीर मेमोरियल समिति के अध्यक्ष के सी जैन व श्री जैन महासभा दिल्ली के अध्यक्ष दिनेश डोसी के तत्वाधान मे बड़े धूम धाम से धोला कुआ स्थित भगवान महावीर मेमोरिअल समिति के हाल मे आयोजित किया गया । उपरोक्त कार्क्रम मे डॉ० मुनी अभीजीत , विमेश सागर के शिष्य अवम गुरूवर्या मंजुला श्रीजी आदि संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता , दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा व भा ज पा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जी जाजू ने शिरकत करी ! सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय मे सभी दिल्ली वासियों को अगर तरक्की, और शांती जीवन मे चाहिए तो भगवान् महावीर के बताएं सिद्धांतों अहिंसा, सहिष्णुता और आपसी संभाव का पालन अवश्यम्भावी हैँ । उन्होंने आगे कहा कि उपस्थित गुरु भगवंतों के आशीर्वाद से भगवान महावीर के सिद्धांतों के माध्यम से उन्हे अपनी सरकार चलाने मे सहयोग मिलेगा । इस कार्यक्रम के सूचारू क्रियान्वयन मे सम्पत मल नाहटा, विपिन जैन व ललित नाहटा, सुखराज सेठिया, मैकी जैन, विनोद बागरेचा, मनोज बोरड़, सुभाष सेठिया, प्रदुम्न जैन, पुखराज लोढा, प्रमोद घोड़ावत आदि ने विशेष सहयोग दिया ।