
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने रविवार को सर्वसम्मति से अपने विधायक दल का नेता चुन लिया। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से विधायक आतिशी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी। नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में विधायक संजीव झा ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका विधायक कुलदीप कुमार और जनरैल सिंह ने समर्थन किया। इसके बाद पार्टी के सभी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में आतिशी के नाम पर अपनी सहमति दे दी। बैठक के बाद ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों से मुलाकात की और आतिशी को सदन में आम आदमी पार्टी का नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के हित में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की अगुआई में हुई विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और पूर्व सीएम आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की। गोपाल राय ने बताया कि पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक की गई, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया के दौरान पार्टी ने सांसद डॉ. संदीप पाठक को ऑब्जर्वर नियुक्त किया था। डॉ. संदीप पाठक की उपस्थिति में विधायक संजीव झा ने पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। विधायक कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद सभी विधायकों की राय ली गई और सर्वसम्मति से आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के प्रस्ताव को पास किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। आतिशी दिल्ली विधानसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगी। गोपाल राय ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता और सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष के रूप में आतिशी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगी। इससे पहले भी उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण समय में दिल्ली की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक जनहित में जो काम किया है, हम उनकी रक्षा करेंगे। इसके अलावा, भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, जिनके आधार पर जनता ने उन्हें चुना है, अगर वह अपने वादे से मुकरते हैं, तो एक सशक्त और जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारियां निभाएगी। गोपाल राय ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उनको लागू करवाना और अब तक आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों के हित में जो काम किए हैं, उसकी रक्षा करने की भी दोहरी जिम्मेदारी हमारी नेता प्रतिपक्ष आतिशी के कंधों पर है। हमारा विधायक दल मिलकर सदन में इस काम को आगे बढ़ाएगा। वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पार्टी द्वारा भरोसा दिखाने और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूरे विधायक दल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष की भूमिका में चुना है। एक मजबूत विपक्ष के रूप में आम आदमी पार्टी सदन के अंदर पूरी ताकत से जनता की आवाज उठाएगी। भाजपा ने दिल्ली के लोगों को कई वादे किए, जिसके आधार पर जनता ने भाजपा को जनादेश दिया। एक विपक्ष के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी रहेगी कि भाजपा ने जनता से जो-जो वादे किए हैं, आम आदमी पार्टी एक विपक्ष के रूप में उन सभी वादों को पूरा करवाएगी। आतिशी ने आगे कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी ने पहला बड़ा वादा किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली की हर महिला को प्रति माह 2500 रुपए देने की योजना पास की जाएगी और 8 मार्च तक पहली किश्त आ जाएगी। मोदी जी ने दिल्ली में प्रचार के दौरान यह गारंटी दी थी। लेकिन कैबिनेट की पहली बैठक हो गई और उसमें इस स्कीम पर चर्चा तक नहीं हुई। विपक्ष के तौर पर भाजपा की जवाबदेही तय करना आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी रहेगी। हम दिल्ली की महिलाओं से यह वादा करते हैं कि भाजपा और रेखा गुप्ता की सरकार ने दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए की जो गारंटी दी थी, हम उसे दिलवा कर रहेंगे। आतिशी ने कहा कि विपक्ष के तौर पर हमारी पार्टी के दो महत्वपूर्ण एजेंडे रहेंगे। पहला, भाजपा ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करवाना, जिसमें प्रमुख तौर पर मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की जो गारंटी दी थी, उसे लागू करवाना हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर रहेगा। दूसरा, भाजपा के मंत्रियों के बयानों से ऐसा सुनने में आ रहा है कि अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार और अरविंद केजरीवाल ने जो जनहितकारी काम किए हैं, उन्हें बंद कराने की कोशिश की जाएगी। अभी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का एक बयान आया था, जिसमें कई सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद कराए जाएंगे। दिल्लीवालों का कहीं से भी कोई अहित न हो, इसके लिए हमारे सारे विधायक सदन से सड़क तक लड़ेंगे।कैग की रिपोर्ट पर सदन में चर्चा को लेकर मीडिया सवालों का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि उस कैग रिपोर्ट को मैंने बतौर मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष को भेजी थी। इसलिए भाजपा जो यह बात फैला रही है कि उसने कैग रिपोर्ट पर निर्णय लिया है, दरअसल यह कैग की रिपोर्ट चुनाव से पहले ही सील्ड लिफाफे में विधानसभा स्पीकर के पास चली गई थी। यह कैग रिपोर्ट सदन के पहले सत्र में प्रस्तुत होनी ही थी। इसलिए भाजपा जो यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि उसने सदन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है, यह बिल्कुल भ्रामक है। हम भी चाहते हैं कि कैग रिपोर्ट को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह जनता के सामने आए।