
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने एक फिर सीएम चेहरा को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजpपा को दिल्ली की जनता को बताना चाहि⁰ है? पिछले दिनों रमेश बिधूड़ी को भाजपा का सीएम चेहरा बनाने को लेकर चर्चा शुरू हुई तो उसके नेताओं के बीच झगड़े शुरू हो गए। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम चेहरा अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को डिबेट की खुली चुनौती थी और पूछा था कि दिल्ली को लेकर उनका विजन क्या है, लेकिन अब रमेश बिधूड़ी कह रहे हैं कि वह सीएम चेहरा नहीं है, तो फिर भाजपा बिना दुल्हे की बारात लेकर कहां जा रही है? आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दो-तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नेता रमेश बिधुड़ी को खुलेआम चुनौती दी थी। उन्होंने भाजपा के सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी से पूछा था कि दिल्ली को लेकर उनका विजन क्या है और वह दिल्ली के बारे में क्या सोचते हैं? इस विषय पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह रमेश बिधूड़ी से सार्वजनिक मंच डिबेट करना चाहते हैं। संजय सिंह ने कहा कि रमेश बिधूड़ी भाजपा में मुख्यमंत्री पद के सबसे सशक्त और मजबूत दावेदार हैं। रमेश बिधूड़ी के अंदर वह सारी योग्यता है, जो भाजपा में मुख्यमंत्री बनने के लिए चाहिए। वह सब कुछ रमेश बिधूड़ी के पास मौजूद है। जब हमें सूत्रों से पता चला कि भाजपा में रमेश बिधूड़ी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा है तो इस पर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की। अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता के बाद भाजपा के लोग आपस में ही झगड़ना शुरू कर दिए। सीएम चेहरा बनने के लिए भाजपा के नेता आपस में लड़ना शुरू कर दिए। प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम भी मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि अब पता चल रहा है कि रमेश बिधूड़ी कह रहे हैं कि वह भाजपा के सीएम चेहरा नहीं है। अगर रमेश बिधूड़ी सीएम चेहरा नहीं है तो भाजपा को बताना चाहिए कि उनका दूल्हा कौन है? बिना दूल्हे की बारात लेकर भाजपा कहां जा रही है? बिना दूल्हे की बारात लेकर भाजपा दिल्ली की जनता को क्या बताना चाह रही है? फिर तो यह बहुत ही खतरनाक बात है कि चुनाव हो जाएगा और चुनाव तक दिल्लीवालों के यह पता ही नहीं चलेगा कि भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है? दिल्लीवालों को पता नहीं चलेगा कि भाजपा का सीएम चेहरा कौन है? संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को दिल्ली की जनता को यह बताना चाहिए कि उनका दूल्हा कौन है। सीएम चेहरा कौन है? रमेश बिधूड़ी के ऊपर दबाव बनाकर उनसे बयान क्यों दिलवाया गया कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है? अगर वह मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है तो फिर भाजपा का चेहरा कौन है, यह दिल्ली और देश की जनता जानना चाहती है।