अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में रह रहे पूर्वांचल समाज के लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया- संजय सिंह



नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल समाज के सिर्फ 5 लोगों को टिकट देने पर हमला बोला है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही पूर्वांचल समाज की इज्जत और सम्मान करती है। इसलिए हमने दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल समाज से आने वाले 12 लोगों को टिकट दिया है, लेकिन भाजपा ने सिर्फ 5 को टिकट दिया है। भाजपा पूर्वांचल समाज को बड़े ही तिरस्कार की नजर से देखती है और उन्हें बांग्लादेशी व रोहिंग्या कह कर अपमानित करती है। हमारी सरकार ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के लिए ढेरों काम किया है, लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा ने उनके लिए एक भी काम नहीं किया। जब भाजपा ने कोई काम ही नहीं किया तो पूर्वांचल समाज उसको वोट क्यों दे? पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मन में पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए बहुत इज्जत है। उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे पूर्वांचली भाई दिल्ली पढ़ने आते हैं या फिर रोजगार की तलाश में आते हैं। वह दिल्ली में इतने सालों से रह रहे हैं कि वह दिल्ली को ही अपना घर बना लेते हैं। मुझे बेहद दुख है कि भारत की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा पूर्वांचलियों को बड़ी तिरस्कार की निगाहों से देखती है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर पिछले 10 साल से उनकी सरकार चल रही है, उन्होंने इन 10 सालों में पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए क्या काम किया है? भाजपा एक काम बता दे। मैं पूर्वांचल समाज के लिए किए गए अपने 10 काम गिना दूंगा, लेकिन भाजपा एक काम बता दे। पूर्वांचल समाज उन्हें क्यों अपना वोट दे? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पूर्वांचल समाज के लिए कोई काम नहीं किया। साथ ही, उन्हें अपमानित करने की भी कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारे पूर्वांचल समाज के भाई ऋतुराज झा को भाजपा के एक बड़े नेता ने राष्ट्रीय टीवी चैनल पर बहुत ही भद्दी और गंदी गाली दी। जब वह भाजपा का नेता बोल रहा था तो ऐसा लग रहा था कि उनके अंदर से वह गाली निकल रही है। ऐसा लग रहा था कि उनके अंदर पूरे पूर्वांचल समाज के लिए बहुत तिरस्कार है। यह इनके टिकट वितरण में भी साबित हो गया। आम आदमी पार्टी ने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिया और इन्होंने 5 पूर्वांचलियों को दिया। ऐसे में भाजपा को पूर्वांचल समाज क्यों वोट दे? ये पूर्वांचल समाज का अपमान और तिरस्कार करते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपनी पूरी लिस्ट जारी कर दी है और जो उनकी लिस्ट में शामिल उम्मीदवार शामिल हैं, उसमें से उन्होंने सिर्फ 5 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है। यह पूर्वांचल समाज का अपमान है। ये पूर्वांचली समाज को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहते हैं। उनके वोट कटवाते हैं। उन्हें सदन में गाली देते हैं। सड़क पर गाली देते हैं और अभी हमारे मैथिली ब्रह्माण समाज के पूर्वांचली विधायक ऋतुराज झा को राष्ट्रीय टीवी चैनल पर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गाली दी। उन्होंने ऐसी गाली दी जिसे मैं बोल भी नहीं सकता। उनकी इस गाली का जवाब पूर्वांचल समाज के लोग अपने वोट के ताकत से देंगे। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के अंदर तस्वीर साफ हो गई है। एक तरफ भाजपा है जिसने पूर्वांचल को सिर्फ 5 लोगों को टिकट दी है। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है जिसने पूर्वांचल के लोगों को 12 टिकट दी है। यह अरविंद केजरीवाल के मन में पूर्वांचल के लोगों के लिए सम्मान दिखाता है। अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले हमारे यूपी, बिहार और झारखंड के लाखों भाइयों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया है। कच्ची कॉलोनियों में 6800 किलोमीटर की सीवर पाइपलाइन बिछाने का काम किया। 10 हजार किलोमीटर की नई सड़क बनवाई। 4 हजार किलोमीटर की पानी की पाइपलाइन बिछाईं। बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा फ्री की। अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम किया। दूसरी तरफ, पूर्वांचल के गोपाल राय को प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट का मंत्री बनाया। मुझे दो बार राज्यसभा में भेजा। इस चुनाव के लिए पूर्वांचल के लोगों को 12 टिकट दी। संजय सिंह ने कहा कि इस बार पूर्वांचली भाइयों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहकर अपमानित करने वाले, उनके वोट कटवाने वाले और राष्ट्रीय टीवी चैनल पर मैथिली ब्रह्माण समाज के पूर्वांचली विधायक ऋतुराज झा को गाली देने वाली पार्टी को दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचली भाई अपने वोट की ताकत से जवाब देंगे।

Please follow and like us:
Pin Share