
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गाइड करने की अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने माना था कि अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सड़कों पर खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। पूरी दिल्ली दहशत में हैं। अमित शाह के पास दिल्ली के लिए वक्त ही नहीं है। वह पूरे देश में एमएलए खरीदने, सरकारें गिराने और पार्टियां तोड़ने में व्यस्त हैं। इसलिए योगी थोड़ा अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो उनको दिल्ली के लिए थोड़ा वक्त देना पड़ेगा। दिल्ली को गैंगस्टर्स के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए। उन्होंने एक बहुत अच्छी बात कही जिसका पूरी दिल्ली के लोग समर्थन करते हैं। योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमा गई है। मैं और दिल्ली के लोग उनकी इस बात से 100 फीसद सहमत हैं। दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर्स घूम रहे हैं। दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के ग्रुप हैं, जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट लिया है और खुलेआम व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। व्यापारियों को फोन आ रहे हैं कि 3-4 करोड़ दे दो, वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर गैंगवार हो रहे हैं। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में रोजाना 17 बच्चों और 10 महिलाओं का अपहरण होता है। दिल्ली के अंदर खुलेआम चाकूबाजी हो रही है। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। चैन स्नेचिंग, चोरियां और डकैतियां हो रही हैं। पूरी दिल्ली दशहत में है। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्होंने कानून व्यवस्था ठीक कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्होंने सभी गैंगस्टर्स सफाया कर दिया है। मैं नहीं जानता हूं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ सही कह रहे हैं तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था सीधे गृह मंत्री अमित शाह के अंडर आती है। दिल्ली की सुरक्षा और दिल्ली के लोगों को सुरक्षित जीवन देना अमित शाह की जिम्मेदारी है। अगर योगी आदित्यनाथ ने यह कह रहे हैं कि उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था ठीक कर दी है तो मैं उनसे निवेदन करूंगा कि वह अमित शाह को बैठाकर समझाएं कि कैसे कानून व्यवस्था ठीक की जाती है। उन्हें समझाइए कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए क्या और कैसे करने की जरूरत है। दिल्ली में कैसे सभी को सुरक्षा दी जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से सारे गैंगस्टर्स खत्म कर दिए हैं। वह अमित शाह को समझाएं कि कैसे दिल्ली के अंदर गैंगस्टर राज खत्म किया जाए। अमित शाह के पास वक्त ही नहीं है। अमित शाह पूरे देश में एमएलए खरीदने, सरकारें गिराने और पार्टियां तोड़ने में लगे हुए हैं। इसलिए योगी आदित्यनाथ को अमित शाह को बैठाकर यह भी समझाना पड़ेगा कि अगर कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो दिल्ली के लिए थोड़ा वक्त देना पड़ेगा, दिल्ली को गैंगस्टर्स के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता है। इसलिए मैं योगी आदित्यनाथ से यही अपील करता हूं कि अमित शाह को थोड़ा समझाएं, ताकि दिल्ली के लोगों को सुकून मिल सके।