
नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सरकार बदलने के बाद अमानतुल्लाह खान अब दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष नहीं रहे, इसलिए सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बिल को चुनौती देना कोई वक्फ बोर्ड की चुनौती नहीं बल्कि एक व्यक्तिगत प्रयास है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के लोग, जिनमें मुसलमान भी शामिल हैं, बखूबी जानते हैं कि अमानतुल्लाह खान की अध्यक्षता में दिल्ली वक्फ बोर्ड में कितनी भ्रष्टाचार की घटनाएँ हुईं हैं। यही भ्रष्टाचार और उसमें उनकी भूमिका खुलने का डर है, जिसके कारण अमानतुल्लाह खान सुप्रीम कोर्ट का रुख करने को मजबूर हुए हैं।