
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने बुधवार को प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्षों से दिल्ली चुनाव में सभी पदाधिकारियों की भूमिका की समीक्षा रिपोर्ट अगले 10 दिनों में सौंपने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपनी विधानसभा की मौखिक रिपोर्ट भी रखी और उनके अनुभवों और सुझावों को भी सुना गया।समीक्षा रिपोर्ट पर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक से चर्चा करेंगे।इसके बाद जिन पदाधिकारियों से अच्छा काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा और जिन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई है, उनके साथ बात करके जरूरी कदम उठाएंगे। इस बैठक में सभी प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर, जरनैल सिंह, राजेश गुप्ता और कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा संगठन मंत्री समेत अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली की 70 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के सभी ऑब्जर्वर्स, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा संगठन मंत्री और विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ हमने बैठक की। बैठक में सभी लोगों ने अपनी-अपनी विधानसभा की एक मौखिक रिपोर्ट सामने रखी। इस चुनाव में आज सभी के अनुभव और आगे को लेकर सुझावों को सुना, जिसके बाद हमने निर्णय लिया है कि संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में हमारे सभी घोषित पदाधिकारियों की चुनाव में जिम्मेदारी और उनकी भूमिका की एक समीक्षा रिपोर्ट अगले दस दिनों में सभी विधानसभा अध्यक्ष पार्टी प्रदेश कार्यालय को सौंपेंगे। गोपाल राय ने कहा कि जिन लोगों ने इस चुनाव में एक सकारात्मक भूमिका अदा की है या जिन पदाधिकारियों की नकारात्मक भूमिका रही, जिन्होंने अपनी ऊर्जा पूरी दिल्ली के अंदर लगाई है, जिन्होंने इस चुनाव के दौरान दूसरी पार्टी ज्वाइन की है, संगठन हर विधानसभा, वार्ड और मंडल तक के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की एक समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेगा। यह रिपोर्ट हमें दस दिन के अंदर सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर हम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ चर्चा करेंगे। उनके दिशा-निर्देश अनुसार जिन लोगों ने सकारात्मक भूमिका अदा की है, उनको संगठन में सम्मानित किया जाएगा। जिन लोगों ने नकारात्मक भूमिका अदा की है, संगठन उनके साथ भी बैठकर बात करेगा और जो भी जरूरी कदम होंगे, वह उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह संगठन के पुनर्गठन की ही प्रक्रिया है, जिसके पहले चरण में हर विधानसभा से मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समीक्षा रिपोर्ट हम लेंगे। उस रिपोर्ट के आधार पर अरविंद केजरीवाल के साथ हम इस पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अगले चरण में रिपोर्ट के आधार पर सकारात्मक काम करने वालों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।