युवक की हत्या कर शव झाड़ी में फेंका

PU

नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। रविवार दोपहर बरामद शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद ही हत्या के कारणों और आरोपियों का पता चल सकेगा।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार दोपहर शाहबाद डेयरी स्थित मजार के पास झाड़ी में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक की छाती पर चाकू के निशान हैं और खून बहा हुआ है। जांच में वहां कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस ने शव को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 23-24 साल है। खून के निशान देखकर लग रहा है कि हत्या बीती रात ही की गई है। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है। यह भी पता किया जा रहा है कि रविवार तक क्या किसी युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।