आम आदमी पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है — लाल सिंह आर्य




● आपदा को समाप्त करने के लिए दिल्ली वासी  मिलकर आपदा के खिलाफ वोट देने को तैयार


नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य आज जंगपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह के चुनाव प्रचार की जनसभा में पहुंचे जिसमें अनुसूचित जाति दिल्ली प्रदेश के महामंत्री रूपेश मेहरा सहित जिले के तमाम पदाधिकारी बाहर से आए प्रवासी मंडल अध्यक्ष सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त होकर दिल्ली वासियों के लिए आपदा बन गई है यह घोटाले बाज झूठी  इतनी  बड़ी पार्टी है कि दिल्ली की जनता बिजली पानी टूटी सदके लड़खड़ाति  दिल्ली की अर्थव्यवस्था के चलते इस पार्टी ने शराब घोटाला एमडी घोटाला डीटीसी बस घोटाला जल बोर्ड घोटाला इतने घोटाले कर दिए कि उनका नाम गिनाते हुए पूरा दिन निकल जाएगा आज उनके मंत्री विधायक जमानतों पर भर हैं इस पार्टी का कोई भविष्य नहीं और ना ही उनके नेताओं का न जाने कभी है जेल चले जाएं इसकी कोई गारंटी नहीं है ऐसी घोटालेबाज और दिल्ली को आपदा में फसाने  वाले उनके नेता सब के सब झूठे हैं फरेबी हैं इसे दिल्ली वासियों को आप मुक्ति दिलाने का समय आ गया है और भाजपा को लाने का समय आ गया है पूरी दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि आपदा को भगाना है और भाजपा को लाना है

Please follow and like us:
Pin Share