आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ गठजोड़ किया हुआ है



नई दिल्ली –  मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने गुरुवार को गोविंदपुरी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता से मुलाकात कर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। सीएम आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास दिल्ली में न तो कोई सीएम फेस है, न  कोई एजेंडा है और ना ही दिल्लीवालों के लिए कोई प्लान है। दिल्ली की जनता देख रही है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में काम करके कैसे उनकी जिंदगी सुधारी है, जबकि भाजपा ने गाली गलौज के अलावा कुछ काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ गठजोड़ किया हुआ है और यही गठजोड़ हमें चुनाव जिताएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि कालकाजी विधानसभा में पिछले पांच साल से मुझे लोगों का खूब आशीर्वाद मिला है। आज यहां आधिकारिक रूप से चुनावी कैंपेन की शुरुआत हो रही है। क्योंकि कालकाजी विधानसभा कालका माई के नाम से जानी जाती है। कालका माई का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मुझ पर और कालकाजी के लोगों पर बना रहेगा। सीएम आतिशी ने कहा कि इस गाली-गलौज पार्टी के पास चुनाव में कोई चेहरा नहीं है, सीएम फेस नहीं है। इनके पास कोई एजेंडा, नैरेटिव या दिल्लीवालों के लिए प्लान नहीं है। दिल्ली के लिए कोई सपना नहीं है। इनके पास केवल एक काम है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को गाली देना। दिल्ली वाले साफ देख रहे हैं कि एक तरफ एक पार्टी है जिसने 10 साल दिल्ली वालों के लिए काम किया है और उनकी जिंदगी सुधारी है। एक पार्टी है जो अगले 5 साल के लिए विजन लेकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर एक गाली गलौज करने वाली पार्टी है जिसके पास गाली गलौज करने के अलावा और कोई भी काम नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता के लिए अपना निर्णय लेना बहुत आसान है।  सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ गठजोड़ किया हुआ है और वही गठजोड़ आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और हम सबको चुनाव जिताएगा। क्योंकि दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से जिस प्यार के बंधन से बंधे हुए हैं वह असली गठजोड़ है जिसकी वजह से हमें बार-बार दिल्ली वालों का इतना प्यार मिलता रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share