
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी का कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरेआम लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले, पैसा, चादर, जूते बांटते हैं और हम शिकायत करते हैं तो कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। लेकिन हमारे एक कार्यकर्ता बंटी शेखावत के खिलाफ झूठी शिकायत पर उसके घर पर छापेमारी की जाती है, उसे थाने में बैठा लिया जाता है लेकिन फिर जांच में कुछ नहीं मिलता। वहीं, ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि अमित शाह बुरी तरह बौखला गए हैं। अमित , आपने गुजरात में गुंडागर्दी की होगी, लेकिन दिल्ली आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। संजय सिंह ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा बुरी तरह से चुनाव हार रही है। भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा कभी साड़ी, रुपया तो कभी चादर बांटते हैं। हम जब इसकी शिकायत चुनाव आयोग से शिकायत करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता बंटी शेखावत और हरियाणा के रनिया से चुनाव लड़ चुके हमारे एक साथी के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी। उस झूठी शिकायत के आधार पर इन लोगों को थाने में बैठा लिया गया। इनके घर पर पुलिस ने छापे मारी की। लेकिन कहीं कुछ नहीं निकला। इस तरह से तो चुनाव प्रचार करना भी मुश्किल हो जाएगा। कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि यह निष्पक्ष चुनाव की बात है। लेकिन चुनाव आयोग की नाक के नीचे ये हो सब हो रहा है। चुनाव आयोग को यह देखना चाहिए कि अगर चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चुनाव प्रचार ही नहीं कर पाएंगे तो फिर निष्पक्ष चुनाव कैसे हुआ? फिर तो ये एकतरफा चुनाव है। संजय सिंह ने कहा कि पुलिस के अधिकारी बता रहे हैं कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ये संदिग्ध लोग हैं। लेकिन ये लोग यही बीआर कैंप में रहते हैं? इनमें से एक साथी समाज के प्रतिष्ठ व्यक्ति हैं और चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसी मनगढ़ंत शिकायत तो कोई भी दे सकता है। इस तरह तो मैं भी भाजपा वालों के खिलाफ रोज मनगढ़ंत शिकायत देता रहूं। उसका कोई आधार नहीं है।