
नई दिल्ली – महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह और हर परिवार को होली पर एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा पूरा नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। ‘‘आप’’ का कहना है कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दे पाई और ना ही होली पर मुफ्त सिलेंडर ही दिया। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि एक राजनीतिक दल और खुद प्रधानमंत्री पहले जनता से वादे करें और फिर मुकर जाएं, यह देश की राजनीति के लिए बहुत दुखद बात है। डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि देश की एक पॉलिटिकल पार्टी और खुद प्रधानमंत्री ऐसे वादे करके जाएं और फिर उस वादे से मुकर जाएं, यह देश और देश की राजनीति के लिए बहुत दुखद बात है। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। अरविंद केजरीवाल जो भी वादे करते हैं, उन सारे वादों को वो पूरा करते हैं। हम इस देश में एक नई राजनीति देने के उद्देश्य से आए थे, उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करते रहेंगे। ‘‘आप’’ के नवनियुक्त दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का करीब 43.5 फीसद वोट शेयर था। भाजपा का मात्र दो फीसद (45.5 फीसद) ज्यादा वोट शेयर है। इसलिए यह माना जा सकता है कि पुलिस और चुनाव आयोग का हर तरीके से इस्तेमाल होने के बाद भी दिल्ली की लगभग आधी आबादी आम आदमी पार्टी को वोट देकर अपने घर में बैठी हुई है। आम आदमी पार्टी उनका भी ध्यान रखेगी। इसके अलावा जिन लोगों ने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया कि 2500 रुपए मिलेगा और होली-दिवाली पर गैस का सिलेंडर मुफ्त मिलेगा, लेकिन नहीं मिला। हम लोगों को उनका भी ध्यान रखना है। उधर, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनाओ और 8 मार्च से दिल्ली की हर एक महिला के खाते में 2500 रुपए आने लगेंगे, लेकिन ये पैसे नहीं आए। इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला। प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता से यह भी वादा किया था कि होली-दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। होली बीत गई, लेकिन सिलेंडर नहीं मिले। हम सब की यही चिंता है कि भाजपा के नेतृत्व में पांच साल के लिए दिल्ली में जो सरकार बनी है, वह अपने एक भी वादे पूरे करेगी या नहीं करेगी।