दिल्ली टैक्सी और टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन  के प्रतिनिधि मंडल ने भारत के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ज्ञापन सोपा





दिल्ली :  टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने भारत के  गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय  से  दिल्ली में रजिस्ट्रीर्ड होने वाली  सारी आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की टैक्सी बसों से स्पीड लिमिट डिवाइस हटाने के लिए उनसे मुलाक़ात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा. टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने  गृह मंत्री  को बताया  की हाइवे पर आज कल काफी लूट पाट होती रह्ती है । जिसकी वजह से महिलाओ की सुरक्षा का खतरा बड गया है । जिस प्रकार से आज कल बलात्कार की घटनाए हो रही हे इस से देसी विदेशी  टूरिस्ट के साथ एसी घटनाए होने की सम्भावना  बढ़ गई है  । हाईवे पर बदमाश ओवरटेक करके गाड़ियों को लूट लेते हे। क्योंकि प्राइवेट गाड़ियों की स्पीड ज्यादा होती है और हमारी टूरिस्ट टैक्सी बसों की स्पीड को 80 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड में बांधा गया हैं और अजीब बात ये हैं की एक्सप्रेस वे और हाई वे पर दूसरी सारी प्राइवेट गाड़ियों की स्पीड  भारत सरकार ने 120 किलो मीटर प्रति घंटा की हुई हैं । टैक्सी एसोसिएशन के मेंबर  हरविंदर सिंह ने गृहमंत्री  को बोला की हम इन एक्सप्रेस वे हाई वे पर गाडी चलाने का करोड़ों रूपया टोल टैक्स के नाम पर देते हैं। अभी हाल में ही दिल्ली में इंटरपोल के सम्मेलन में आये हुए अधिकारियो ने आगरा जाते हुए  ड्राइवर द्वारा धीमी गति से टूरिस्ट टैक्सी चलाने की शिकायत की और बहुत नाराजगी जताई । क्योंकि उस टूरिस्ट टैक्सी में स्पीड गवर्नर लगा हुआ था. वैसे भी  देसी विदेसी टूरिस्ट रात को भी सफर करते हे।अगर कल को किसी भी तरह की कोई दुर्घटना या लूट पाट या बलत्कार स्पीड गवर्नर की वजह से होती हे तो इसकी जिम्मेदारी किस विभाग की होंगी??? ये भी तय करना पड़ेगा। टैक्सी एसोसिएशन ने मंत्री  से मांग  की है कि स्पीड गवर्नर  की अनिवार्यता  सारी आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की टैक्सी बसों से तुरंत हटाई जाये। संजय सम्राट का कहना हैं की ये स्पीड लिमिट डिवाइस का फरमान मिनिस्ट्री ऑफ़ हाईवे एंड रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान द्वारा किया गया हैं, इस बारे मे हमारी एसोसिएशन परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी  से भी काफी बार मिले हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई  संजय सम्राट का कहना हैं की ये मुद्दा महिलाओ की औऱ देसी विदेशी पर्यटको की जान माल की सुरक्षा का हैं जिसे दिल्ली औऱ केंद्र सरकार दोनों ने आज तक गंभीरता से नहीं लिया। गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय ने आल इंडिया टूरिस्ट टैक्सी बसों की टैक्सी बसों पर स्पीड लिमिट डिवाइस लगाने को गलत बताया औऱ उन्होंने भी माना की ये स्पीड लिमिट डिवाइस (स्पीड गवर्नर ) सिटी के अंदर तो सही हैं लेकिन एक्सप्रेस वे औऱ हाई वे पर इन टूरिस्ट टैक्सी बसों को 80 किलोमीटर की स्पीड पर बांधना सही नहीं हैं, गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय  ने  कहा की वो इस मुद्दे पर  नितिन गडकरी  को पत्र लिख कर इसका समाधान जल्दी करवाएंगे, बल्कि उन्होंने दिल्ली के परिवहन मंत्री को भी इस बारे में निर्देश दिये है।

Please follow and like us:
Pin Share