50 फीसदी सीएनजी बसों को हटाया गया




नई दिल्ली। नई सरकार का गठन होने के बाद दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री सक्रिय हो गए हैं।पंकज सिंह ने बताया वर्तमान में दिल्ली में 1,500 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। हम अगले डेढ़ साल में 11 हजार बसें और लेकर आएंगे, इसके अलावा सीएनजी बसों के बेड़े से 50 प्रतिशत को बसों को हटा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली की पूर्व सरकार आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर खूब जोर दिया था। यही कारण है कि दिल्ली में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। दिल्ली में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली सरकार ने सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों पर ही ध्यान नहीं दिया है, बल्कि प्रदूषण से निपटने के लिए लोगों को भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के सुझाव दिए हैं और इसमें कई प्रकार की योजना भी लेकर आई है। इसलिए दिल्ली में सबसे अधिक ई-व्हीकल का रजिस्टर हो रहा है, यह भी देश में सबसे अधिक है। इससे साफ है कि सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि दिल्ली की आम जनता भी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share